महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बीच शिसेना (UBT) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा बयान दिया है जिससे उद्धव ठाकरे को जोर का झटका लगा होगा. एक पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके पसंदीदा नेता को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने जवाब में जिस राजनेता का नाम लिया, यकीनन वो चौंकाने वाला है.
पॉडकास्ट में प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा गया कि आज के दौरा में ग्रेट पॉलिटिशियन कौन हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिया. उन्होंने कहा-नरेंद्र मोदी जी मेरे पसंदीदा पॉलिटिशियन हैं. आप देखिए, उन्होंने कैसे बीजेपी की ज्यादातर जिम्मेदारियां अपने कंधों पर लेकर लोकसभा चुनाव को जितवाया, तो उनमें कुछ तो खासियत होगी. वह युवक, महिलाओं और अन्य लोगों से भी जुड़े हुए हैं, उनमें कुछ खास बात है.'
पीएम मोदी को बताया महान राजनेता
प्रियंका चतुर्वेदा ने पॉडकास्ट में पीएम मोदी को महान राजनेता बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में पीएम मोदी का अहम रोल रहा. वह तीसरी बार पीएम बने. हालांकि, पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. वो लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पाले में लेकर आने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें -Shiv Sena सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया वीडियो, बाल ठाकरे ने राज ठाकरे को कहा था अपनी 'सस्ती कॉपी'
प्रियंका के बयान पर चर्चा
प्रियंका के बदले अदाज को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. आपको बता दें महाराष्ट्र में नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को मतगणना होगी. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रियंका चतुर्वेदी का बदला अंदाज, ऐसे फेवरेट राजनेता का नाम बताया कि उद्धव ठाकरे को लगा जोर का झटका