डीएनए हिंदी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने जमखंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैने पहला देश में ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो जनता का सामने कह रहा है कि मुझे गाली दी जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है. मोदी जी को मेरे भाई (राहुल गांधी) से सीखना चाहिए, जो कहता है कि गाली क्या मै देश के लिए गोली भी खा लूंगा.'

प्रियंका गांधी ने जो मेरे परिवार को जो गालियां दी है इन लोगों ने अगर उन्हें गिना जाए को किताब पर किताब छप जाएंगी. गालियों की लिस्ट दिखाकर बीजेपी असल मुद्दे से भटकाना चाहती है. बीजेपी ने राज्य में इतने बुरे तरीके से शासन किया कि 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का टैग मिल गया. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे साफ हैं. जनता बेरोजगारी से परेशान है. कर्नाटक में विकास नहीं हुआ है. यह जनता का मुद्दा है.

आंगनवाड़ी महिलाओं को देंगे 15,000 रुपये प्रतिमाह
प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक में अगर हमारी सरकार बनती है तो विकास के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने ने कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा. प्रियंका ने कहा कि पार्टी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए काम करने वाली महिलाओं का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह करेगी.

ये भी पढ़ें- गुजरात के मुख्यमंत्री दे रहे थे भाषण और सो रहे थे अधिकारी, वीडियो सामने आने पर हो गए सस्पेंड 

बेलगावी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.’ प्रियंका ने मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और लघु आंगनवाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का वादा भी किया.

उन्होंने भाजपा सरकार पर उसके "झूठ और धोखे" के लिए निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इसने राज्य में इतना खराब शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का तमगा मिल गया.’ कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
priyanka gandhi attacks pm narendra modi list of abuses rahul gandhi karnataka assembly election
Short Title
'मेरे भाई से सीखें PM मोदी, गाली क्या देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi
Caption

Priyanka Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

'मेरे भाई से सीखें मोदी, गाली क्या देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार', प्रियंका गांधी का PM पर निशाना