डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के एक ट्वीट पर सियासत गरमा गई है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही ठेकेदारों को भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भी बीजेपी 40 प्रतिशत का कमीशन वसूलती थी. भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रियंका गांधी के इन आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. हम इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.

प्रियंका गांधी के आरोप को झूठा बताते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता से आरोप का समर्थन करने वाले सबूत मांगे और चेतावनी दी कि राज्य सरकार और भाजपा के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं. प्रदेश भाजपा प्रमुख वी डी शर्मा ने आरोप लगाने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट में एक फर्जी पत्र का हवाला देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. हालांकि, राज्य कांग्रेस ने कहा कि वह साबित करेगी कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्ट है और उसने सत्तारूढ़ दल पर ‘राजनीतिक आतंक’ पैदा करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-  'गरीबों का दर्द समझने के लिए किताबों की जरूरत नहीं', एमपी में बोले PM

'MP में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर होता है भुगतान'
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, ‘कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी.’ 

बीजेपी ने मांगे सबूत
इस आरोप का जवाब देते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस बिना किसी मुद्दे के 'घृणित मानसिकता के साथ' राजनीति कर रही है. मंत्री ने चेतावनी दी, ‘राज्य कांग्रेस के नेताओं ने पहले राहुल गांधी से झूठ बुलवाया और अब प्रियंका गांधी से झूठा पोस्ट करवाया. प्रियंका जी अपने पोस्ट में लगाए गए आरोपों का का सबूत दें, अन्यथा हमारे पास कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने वाले उस व्यक्ति या ठेकेदार का नाम बताना चाहिए जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है.

वहीं, राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर सत्ता की भूखी होने और झूठ बोलकर सत्ता में आने के लिए बेताब होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘यह एक साजिश है और भाजपा इस पोस्ट को लेकर साइबर अपराध के तहत कार्रवाई करेगी. उन्हें बताना होगा कि उन्हें यह पत्र कहां से मिला. आपने (प्रियंका गांधी) एक फर्जी पत्र के आधार पर ना केवल मध्य प्रदेश, बल्कि देश को गुमराह किया है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को इस पर जवाब देना होगा, भाजपा इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: तिरंगे पर नहीं माना मौलाना का फतवा, 3 मुस्लिम लड़कों को पीना पड़ा जहर, जानें पूरी बात

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी यह साबित कर देगी कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए, लेकिन सत्तारूढ़ दल राजनीतिक आतंक पैदा कर रहा है. यह असंवैधानिक तरीके अपना रहा है। हम साबित कर देंगे कि सरकार भ्रष्ट है.’ मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
priyanka gandhi attack on bjp shivraj singh chouhan says paying 50 percent commission in mp
Short Title
प्रियंका के 50 प्रतिशत कमीशन वाले ट्वीट पर घमासान, BJP बोली 'कराएंगे FIR'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi
Caption

Priyanka Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

प्रियंका के 50 प्रतिशत कमीशन वाले ट्वीट पर घमासान, BJP बोली कराएंगे FIR'
 

Word Count
652