बिहार के हाजीपुर जिले के में एक हेडमास्टर को अंडा चोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि वह सरकार द्वारा बच्चों के लिए मिड डे मील के तरह भेजे जाने वाले अंडो को रोज घर ले जाता था. जब अंडे बैग में रखकर ले जाने का वीडियो सामने आया तो शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा.
शिक्षा विभाग करेगा मामले की जांच
इस पूरे मामले में शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण का कहना है कि वीडियो के आधार पर अंडा चोरी होने का प्रिंसिपल पर आरोप एकदम सही है. इस कराण हेडमास्टर को सेवा से निलंबित किया जाता है. बता दें कि 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड मास्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था, जवाब न मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
क्या कुछ ही दिन बची थी नौकरी
अब इस मामले की जांच के लिए एख विशेष टीम का गठन किया गया है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि डेडमास्टर की नौकरी केवल 15 से 20 दिन ही शेष बची हुई थी. हालांकि इस संबंद में शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ये अलग विषय कि नौकरी कितने दिन बची है. इसके बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है.
तुरंत की गई कार्रवाई
इस केस में 18 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात सुरेश साहनी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: 20 दिन ही बची थी नौकरी कि अंडा चोरी मामले में फंस गए हेडमास्टर, शिक्षा विभाग की जांच बताएगी सच