डीएनए हिंदी: देशभर में सांसद और विधायक अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच यशवंत सिन्हा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वो अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनें. यशवंत सिन्हा ने कहा, "मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने. मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे."
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में यह चुनाव दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेतों से पता चलता है कि हम समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक गुप्त मतदान है, मुझे उम्मीद है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे चुनेंगे. यशवंत सिन्हा ने आगे कहा, "मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. वे बहुत शक्तिशाली हो गए हैं. वे पार्टियों को तोड़ रहे हैं, लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसमें पैसों का खेल भी खेला जा रहा है."
पढ़ें- संसद में खुले दिमाग से बातचीत होनी चाहिए, जरूरत पड़ने पर बहस भी होनी चाहिए- PM Narendra Modi
महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP में क्रॉस वोटिंग की आशंका
देशभर में राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान हो रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में विपक्षी दलों को ‘क्रॉस वोटिंग’ होने की आशंका सता रही है. महाराष्ट्र में दो मुख्य विपक्षी दल हैं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और दोनों ही दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में कोई ‘क्रॉस वोटिंग’ नहीं हो.
पढ़ें- President Election: पिता या पार्टी? BJP सांसद जयंत सिन्हा ने मुस्कुराते हुए डाला वोट
दरअसल विपक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रविवार को किए गए उस दावे से चिंतित है कि मुर्मू को राज्य के 200 विधायकों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम द्रौपदी मुर्मू को 200 विधायकों का मत दिला लेंगे."
पढ़ें- मध्य प्रदेश: 40 फीट ऊंचाई से नदी में गिरी बस, दर्दनाक हैं हादसे की तस्वीरें
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनावों और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ हुई थी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "राकांपा और कांग्रेस में अपने मतों की रक्षा के लिए चिंता है. कांग्रेस को पहले ही विधान परिषद चुनाव में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, जब उसका एक उम्मीदवार भाजपा से हार गया था. हम नहीं चाहते कि दोबारा ऐसा हो."
(भाषा एजेंसी के इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
President Election के लिए वोटिंग जारी, यशवंत सिन्हा बोले- समाप्ति की ओर बढ़ रहा भारतीय प्रजातंत्र