डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दल एक संयुक्त उम्मीदवार को लेकर सहमत हो गए हैं. बुधवार को राजधानी नई दिल्ली में हुई बैठक में विपक्षी दलों के बीच राष्ट्रपति चुनाव में एक संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर सहमती बन गई. बैठक के बाद TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बताया कि आज यहां कई पार्टियां थीं. हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे. हर कोई इस उम्मीदवार को समर्थन देगा. हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे. यह एक अच्छी शुरुआत है. हम कई महीनों के बाद एक साथ बैठे, और हम फिर से बैछक करेंगे. 

DMK नेता टी. आर. बालू ने बताया कि बैठक में नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी और शरद पवार से राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के संबंध में दलों से चर्चा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने NCP प्रमुख शरद पवार से राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. सुधींद्र कुलकर्णी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि विपक्ष मिलकर ऐसा उम्मीदवार उतारेगा जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सकता है और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सकता है.

बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की इस बैठक में करीब 17 राजनीतिक दलों के नेता शरीक हुए. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के नेता इस बैठक में शरीक हुए जबकि आम आदमी पार्टी (आप), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजू जनता दल (बीजद) ने इससे दूरी बनाए रखना मुनासिब समझा. शिवसेना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा-एमएल, नेशनल कांफ्रेंस(नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडपी) जद(से), आरएसपी, आईयूएएमएल, राष्ट्रीय लोकदल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी बैठक में शरीक हुए.

पढ़ें- President Election: भाजपा बना रही बड़ा प्लान! कांग्रेस को जोरदार झटका देने के लिए इन दलों पर नजर

आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज बुधवार से ही प्रारंभ हुई है. बैठक के बाद द्रमुक नेता टी आर बालू ने कहा कि कुछ नेताओं ने अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पवार और बनर्जी को सभी गैर-भारतीय जनता पार्टी, दलों से संपर्क कर उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि संयुक्त विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सहमति बनाई जा सके. राजद के मनोज झा ने हालांकि कहा कि सभी नेता पवार से फिर से आग्रह करेंगे कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें क्योंकि वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं. भाकपा के विनय विस्वम ने कहा, "बैठक में यह आम राय थी कि विपक्ष की ओर से एक ही उम्मीदवार होना चाहिए जो सभी को स्वीकार्य हो."

पढ़ें- President Election: क्या राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं नीतीश कुमार? जानिए दिया क्या जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
President Election Opposition parties ready to field common candidate
Short Title
President Election: संयुक्त उम्मीदवार पर सहमत हुए विपक्ष,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विपक्ष उतारेगा संयुक्त उम्मीदवार
Caption

विपक्ष उतारेगा संयुक्त उम्मीदवार

Date updated
Date published
Home Title

President Election: संयुक्त उम्मीदवार पर सहमत हुआ विपक्ष, इस हफ्ते के अंत में कर सकता है ऐलान