डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) तो गिर चुकी है जिसके बाद से ही गठबंधन के घटक दलों के बीच टकराव की स्थिति है. वहीं इस टकराव की नई वजह राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) भी बनता दिख रहा है क्योंकि MVA के नेता राष्ट्रपति उम्मीदवारों को लेकर अलग-अलग राय रखते दिख रहे हैं जो कि इस गठबंधन के बीच नए मतभेदों की वजह बन सकता है. 

दरअसल आज NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने यशवंत सिन्हा को लेकर राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की बात कही है. उन्होंने इसको लेकर आज विपक्षी दलों के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के चुनाव प्रचार में तेजी लाने को लेकर चर्चा की गई थी.

यशवंत सिन्हा के समर्थन में शरद पवार

इस मीटिंग में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के भालचंद्र कांगो और राजद के एडी सिंह के अलावा यशवंत सिन्हा के प्रचार की जिम्मदारी संभाल रहे  सुध्रींद्र कुलकर्णी भी मौजूद थे. 

यह बैठक एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई थी और यह माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी शरद पवार ने अपने ही हाथों में ले ली है. इस मीटिंग के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया, "देश जिन मुद्दों का सामना कर रहा है उनसे लड़ने के लिए हम हमारे उम्मीदवार श्री यशवंत सिन्हा के साथ मजबूती से खड़े हैं."

उद्धव ठाकरे को फिर लगा बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद शिंदे गुट में शामिल

शिवसैनिक चाहते हैं कि NDA उम्मीदवार की जीत

भले ही शरद पवार इस मामले में यशवंत सिन्हा के समर्थन की बात कर रहे हों लेकिन शिवसेना के कुछ सांसद द्रौपदी मुर्मू के साथ खड़े दिखते हैं. ये सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट का हाथ थाम सकते हैं. इस बीच मुंबई दक्षिण मध्य से सांसद राहुल शेवाले ने ठाकरे से मुलाकात की है और राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार मुर्मू का समर्थन करने की मांग की है.

जब एकनाथ शिंदे ने की महिला पुलिसकर्मी की मदद...

MVA में बढ़ेगा टकराव

इतना ही नहीं शिवसेना सांसद ने शिवसेना सुप्रीमो से अन्य सांसदों को मुर्मू का समर्थन करने के निर्देश देने के लिए भी कहा है. इस संबंध ने शेवाले की तरफ से एक पत्र भी सौंपा गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर शिवसेना जहां बिखरी हुई हैं तो वहीं शरद पवार मुखरता से यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की मांग कर रहे हैं जो कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन में फूट की एक नई वजह बन सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
President Election 2022 Will the MVA split again Sharad Pawar and Shiv Sena have different choices
Short Title
क्या राष्ट्रपति चुनाव के कारण फिर पड़ेगी MVA में फूट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
President Election 2022 Will the MVA split again Sharad Pawar and Shiv Sena have different choices
Date updated
Date published
Home Title

क्या राष्ट्रपति चुनाव के कारण फिर पड़ेगी MVA में फूट? शरद पवार और शिवसेना की पसंद अलग