डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) को लेकर एक अहम बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने दावा किया है कि भी दौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने को तैयार थीं. उन्होंने कहा कि यदि एनडीए (NDA) की ओर से पहले ही द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी के बारे में बता दिया जाता तो हम भी राजी हो जाते और सर्वसम्मति से उन्हें चुना जा सकता था.
ममता बनर्जी ने द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने की बात भी स्वीकार की. उन्होंने कहा, "भाजपा ने हमारा सुझाव तो लिया था लेकिन अपने कैंडिडेट के बारे में कुछ नहीं बताया था." आपको बता दें कि टीएमसी से ही इस्तीफा देने वाले यशवंत सिन्हा को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया गया है.
ममता बनर्जी ने कहा, "यदि हमें पता होता कि वे आदिवासी महिला या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहते हैं तो फिर हम भी विचार करते. हमारे मन में आदिवासी समुदाय के लोगों के प्रति बहुत सम्मान है और वह तो एक महिला भी हैं." उन्होंने कहा, "एपीजे अबुल कलाम के वक्त भी हुआ था. हमारा 16 से 17 पार्टियों का गठबंधन है और हम अकेले ही पीछे नहीं हट सकते हैं और भी लोग हैं. वहीं अब ममता बनर्जी की टिप्पणी पर कांग्रेस का भी रिएक्शन आया है."
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने ममता पर ही हमला बोल दिया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हो सकता है कि उन पर भाजपा की ओर से दबाव हो. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने ही अपने फैसले पर सभी से सहमत होने को कहा था. ममता बनर्जी का नाम भी उन्होंने ही सुझाया था. अब वह अपनी जिम्मेदारी से ही भाग रही हैं."
कैसा रहेगा आदित्य ठाकरे का राजनीतिक भविष्य, सर्वे में सामने आईं ये बातें
अधीर रंज चौधरी ने कहा कि अब वह यूटर्न लेती हैं तो इसका मतलब होगा कि भाजपा से उन्हें कॉल आया है. उन पर पीएम नरेंद्र मोदी का दबाव होगा. आखिर उनके पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे रिश्ते भी हैं. हमारे लिए तो भाजपा का मुकाबला करना सिद्धांतों की लड़ाई है.
Maharashtra Floor Test: 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे को साबित करना होगा फ्लोर टेस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, हम भी करते मुर्मू समर्थन लेकिन...