डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर विपक्षी दलों का किला लगातार कमजोर होता जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी के राजनीतिक लिहाज से सपा (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उनके ही गठबंधन के घटक दलों ने झटका दिया हैं क्योंकि सपा नीत महागठबंधन के दो बड़े नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के लिए योगी सरकार द्वारा आयोजित डिनर में चले गए. इस प्रकरण से यूपी की राजनीति में एक बार फिर बंटा हुआ नजर आने लगा है.  

दरअसल, एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा एक डिनर आयोजित किया गया था जिसमें पहुंचकर ओपी राजभर (O.P. Rajbhar) और शिवपाल सिंह यादव ने न केवल अखिलेश यादव की परेशानियां बढ़ाई हैं बल्कि उन्होंने यूपीए के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को भी झटका दिया है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने यह संकेत दे दिए थे कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का सपा से गठबंधन ढूंढने वाला है.\

5 फोटो में देखिए बादल फटने के बाद का दिल दहलाने वाला मंजर, अपनों की तलाश में भटक रहे भक्त

राजभर को अखिलेश ने नहीं दिया था न्योता

गौरतलब है कि हाल ही में यूपीए के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा लखनऊ आए थे और उन्होंने अपने लिए वोट मांगे थे लेकिन खास बात यह है कि इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने गठबंधन के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी को तो बुलाया है लेकिन उन्होंने ओपी राजभर नहीं बुलाया था. ऐसे में अखिलेश के रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए ओपी राजभर ने यह तक कहा था कि शायद अखिलेश को उनकी जरूरत ही नहीं है. 

मिर्ची बाबा का ऐलान, देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म डायरेक्टर का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख

एनडीए की तरफ जा रहे सहयोगी

वहीं ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा है कि खुद गठबंधन नहीं तोड़ेंगे बल्कि अखिलेश  की तरफ से पहल का इंतजार करेंगे. इसके अलावा बात अगर अखिलेश यादव की करें तो लंबे वक्त से वो अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में  वे भी इस दौर में एनडीए खेमे की तरफ जाते दिख रहे हैं. ऐसे में अखिलेश के लिए गठबंधन को जोड़कर रख पाना भी मुश्किल हो रहा है. आपको बता दें कि पहले ही मायावती ने अपना समर्थन द्रौपदी मुर्मू को देने का ऐलान कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
President Election 2022 draupadi murmu dinner op rajbhar shivpal attend akhilesh in trouble
Short Title
द्रौपदी मुर्मू के डिनर में पहुंचे राजभर और शिवपाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
President Election 2022 draupadi murmu dinner op rajbhar shivpal attend akhilesh in trouble
Date updated
Date published
Home Title

द्रौपदी मुर्मू के लिए डिनर में पहुंचे राजभर और शिवपाल, Akhilesh Yadav का दिया बड़ा झटका