Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों का प्रोटेस्ट आज काफी बढ़ गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई. इस प्रोस्टेस्ट को लेकर अब राजनीती भी शुरू हो गई है. कई विपक्षी नेताओं ने छात्रों के इस आंदोलन को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. आज हालात तब बिगड़ गए जब सुबह छात्रों ने UPPSC मुख्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए. आयोग को नोटिस देने के लिए प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के दफ्तर में पुलिस की बैरिकेड तोड़कर घुस गए हैं. आयोग की सफाई, पुलिस से भिड़ंत के बाद भी छात्र अपनी मांगो से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
आज छात्रों के प्रदर्शन का चौथा दिन
दरअसल आज प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ 4 दिन से धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने जबरन उठाना शुरू कर दिया. तब छात्रों का ये आंदोलन और ज्यादा उग्र हो गया. इसी बीच छात्रों के प्रोटेस्ट में सियासी तड़का भी लगना शुरू हो चुका है. यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने छात्रों के प्रोटेस्ट के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में खतरे में है सिद्धारमैया सरकार? बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप
छात्रों को कौन भड़का रहा है
उन्होंने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'इस प्रकार ये लोग उपचुनाव में जीनते की संभावनाएं खोज रहे हैं. बच्चे सब समझ रहे है वे किसी के बहकावे में आने वाले नही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि सपा और कांग्रेस की गतिविधियां ऐसी है कि ये लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं'.
अखिलेश का पलटवार
अब इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'यूपी की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आखिर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती यूपी लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन से चढ़ा सियासी पारा, प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को उकसाने के पीछे किसका है हाथ?