Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ होते ही आस्था और जीवन का अनूठा संगम देखने को मिला. सोमवार को सेंट्रल हॉस्पिटल में एक महिला ने कन्या को जन्म दिया. यह महाकुंभ में जन्म लेने वाली पहली बेबी गर्ल है, जिसे प्रतीकात्मक रूप से 'गंगा' नाम दिया गया. परिजन इस बच्ची को मां गंगा का आशीर्वाद मानते हैं. दरअसल, बीते रविवार को ही सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली डिलीवरी हुई थी, जिसमें 20 वर्षीय सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया. परिवार ने बालक का नाम 'कुंभ' रखा था.
डॉक्टरों की कुशल टीम का योगदान
डॉ. गौरव दुबे के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने दोनों डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न कराई. सोमवार को शिव कुमारी नामक महिला ने 2.8 किलो की स्वस्थ कन्या को जन्म दिया. वहीं, रविवार को सोनम नामक महिला ने एक बालक को जन्म दिया. दोनों बच्चों और माताओं को अस्पताल में विशेष देखभाल प्रदान की जा रही है.
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की हैं. परेड ग्राउंड स्थित 100 बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, आईसीयू और प्रसव केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. कन्या के माता-पिता शिव कुमारी और राजेश ने इसे मां गंगा का आशीर्वाद मानते हुए बच्ची का नाम 'गंगा' रखा. वहीं, सोनम और उनके पति राजा मेला क्षेत्र में काम की तलाश में आए थे. अपने नवजात बेटे 'कुंभ' के आगमन से बेहद खुश हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'पहले कुंभ और अब गंगा' महाकुंभ की शुरुआत से पहले सेंट्रल हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, जानें पूरी बात