उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले एक इंजीनियर के परिवार के चार सदस्यों के शव बेंगलुरु के सदाशिवनगर इलाके में मृत पाए गए. सोमवार सुबह ही शव घर से बरामद किए गए. बेंगलुरु पुलिस ने खुलासा किया है कि इंजीनियर अनुप कुमार और उसकी पत्नी राखी ने ही बच्चों को जहर देकर मार डाला था. बाद में खुद भी अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले में मर्डर और सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है.
किराये के मकान में रहता था परिवार
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि सदाशिवनगर में परिवार किराये के मकान में रहता था यहां सोमवार सुबह चार लोगों के शव मिले. मृतक प्रयागराज के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान अनुप कुमार (38), राखी (35), अनुप की पत्नी और 5 साल की बेटी अनुप्रिया और 2 साल का बेटा प्रियांशु के रूप में हुई है.
पुलिस जांच में क्या हुआ खुलासा?
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि इंजीनियर अनुप कुमार और उसकी पत्नी राखी ने ही बच्चों को जहर देकर मार डाला था और फिर खुद भी अपनी जान दे दी. अनुप कुमार बेंगलुरु में एक आईटी कंसल्टेंट फर्म में नौकरी करता था. बेंगलुरु में उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे. पुलिस का कहना है कि राखी और अनुप ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया फिर खुद अपनी जान ले ली. इन मौतों के बारे में तब पता चला जब घरेलू सहायिका काम के लिए उनके घर गई. कई बार आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब उसे शक हुआ और उसने पड़ोसियों को आगाह किया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Bengaluru Viral News: सोने के लिए मिले 9 लाख रुपये, बेंगलुरु की महिला की यूं लगी लॉटरी
क्यों ली जान?
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार अपनी बेटी की खराब तबीयत की वजह से परेशान रहता था और माना जा रहा है कि इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने ये अतिवादी फैसला उठाया होगा. वहीं, घरेलू सहायिका का कहना है कि इंजीनियर अनुप और उसकी पत्नी राखी अपनी बेटी अनुप्रिया की हालत को परेशान थे.अनुप्रिया स्पेशल चाइल्ड थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेंगलुरु इंजीनियर ने अपने मासूम बच्चों और पत्नी को जहर देकर दी जान, अब पुलिस ने किया सच्चाई का खुलासा