डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पूर्ण बहुमत पाकर भाजपा को पछाड़ने के बावजूद कांग्रेस मुश्किल में फंस गई है. दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह (Veebhadra Singh) के निधन से खाली हुई राज्य में सर्वमान्य नेता की जगह किसी एक नाम को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर पाना कांग्रेस आलाकमान के लिए टेढ़ी खीर बन गई है. प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए पार्टी के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति बन गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार समेत 6 चेहरों ने सीधेतौर पर मुख्यमंत्री बनने के लिए दावा ठोक दिया है. वीरभद्र सिंह के समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress Leader Rajeev Shukla) की कार का घेराव कर दिया. पार्टी विधायक दल की शिमला में बैठक होनी थी, लेकिन इस बीच ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने स्पष्ट तौर पर आलाकमान के लिए चेतावनी वाला बयान जारी कर दिया है. इस गुटबाजी के चलते ही बैठक को भी टालना पड़ा है.
पढ़ें- Himachal Elections 2022: 1 फीसदी वोटरों ने छीनी BJP से सत्ता, बागियों के आगे बेअसर हुआ मोदी मैजिक!
राज्यपाल को सौंपी विधायकों की लिस्ट
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने राज्यपाल आरवी अरलेकर से मुलाकात की है. उन्होंने राज्यपाल को पार्टी के विजयी विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान उनके साथ पार्टी के दोनों ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी थे. इससे पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने बघेल की कारों का काफिला भी रोककर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन में नारेबाजी की.
पढ़ें- Himachal Pradesh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? प्रतिभा सिंह के जवाब से फंस जाएगी कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश: राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह और अन्य नेताओं के साथ शिमला के ओबेरॉय सेसिल होटल में बैठक की। pic.twitter.com/f4q1OGkIa7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
प्रतिभा बोलीं- वीरभद्र परिवार की अनदेखी नहीं हो सकती
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले राजीव शुक्ला और दोनों आब्जर्वर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने साथ सभी विधायकों का समर्थन होने का दावा किया. उन्होंने किसी भी तरह की बगावत होने से इनकार किया. हालांकि इसके बाद उन्होंने साफतौर पर कहा कि मुझे चुनावी कमान खुद सोनिया गांधी ने सौंपी थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज्य प्रमुख के रूप में चुन रही हैं और मुझे सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में जाना होगा और राज्य को जिताना होगा। मैंने वह ईमानदारी से किया और परिणाम हमारे सामने है.
प्रतिभा सिंह ने कहा, हमारा दावा मजबूत है. वीरभद्र सिंह के परिवार की आलाकमान अनदेखी नहीं कर सकता. प्रतिभा सिंह ने होली लॉज गुट से भी मुलाकात की है, जो सीएम पद पर अपना दावा ठोक रहा है. माना जा रहा है कि होली लॉज और प्रतिभा सिंह के बीच समझौता हो गया है. होली लॉज को डिप्टी सीएम पद दिया जा सकता है.
शाम को बैठक बुलाई गई है और उसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। यहां गुटबाजी नहीं है। यहां किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है और हर कोई हमारे साथ है: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह pic.twitter.com/0CiWvajDlx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
छह नाम हैं इस समय होड़ में
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री बनने के लिए छह नाम होड़ में माने जा रहे हैं. इनमें प्रतिभा सिंह के अलावा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, ठाकुर राजेंद्र राणा, चंद्र कुमार और धनीराम शांडिल्य शामिल हैं. सुक्खू ने विधायक दल की बैठक बुलाने के बावजूद अपने समर्थन वाले 18 विधायकों के साथ शिमला नहीं पहुंचकर किसी दूसरे के नाम पर चर्चा होने की नाराजगी जाहिर भी कर दी है. हालांकि सुक्खू और मुकेश ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा है कि पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वे उसे मंजूर करेंगे.
पढ़ें- घर में ही पटकनी खा गए अनुराग ठाकुर, हमीरपुर में नहीं मिली 1 भी सीट, यह है इनसाइड स्टोरी
शिमला की जनता की जीत हुई, कांग्रेस की जीत हुई और यहां के कार्यकर्ता तथा नेता की जीत हुई है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आर्शीवाद तो था ही इसके साथ प्रियंका जी का सबसे अहम रोल था। खड़गे जी के अध्यक्ष के रूप में ये पहली जीत है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, शिमला, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/EAmP4qsVXW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
प्रियंका गांधी ने पहले ही मांगी थी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद पहली बार कांग्रेस वीरभद्र सिंह की अनुपस्थिति में चुनाव के लिए उतरी थी. इसके चलते पार्टी आलाकमान को मुख्यमंत्री पद पर पेंच फंसने की संभावना पहले ही थी. इसी कारण पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने पहले ही सभी दावेदारों की लिस्ट मांग ली थी. इसमें हर दावेदार के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Himachal में सीएम चेहरे पर कांग्रेस में घमासान, वीरभद्र गुट का उग्र प्रदर्शन, विधायक दल की बैठक टली