डीएनए हिंदी: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने की ओर कदम बढ़ा चुके प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. पहले चर्चाएं थीं लेकिन अब प्रशांत किशोर ने भी इस मीटिंग की पुष्टि कर दी है. पिछले कई महीनों से लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर सवाल उठाने वाले पीके ने कहा है कि वह नीतीश के साथ आने को तैयार हैं लेकिन एक शर्त है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार एक साल में 10 लाख नौकरियां देते हैं तो वह उनके साथ जुड़ने को तैयार हैं. दूसरी तरफ, नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगर केंद्र में गैर-भाजपाई दलों की सरकार बनती है तो सभी पिछड़े राज्यों को 'विशेष राज्य' का दर्जा दिया जाएगा.

नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'दो दिन पहले नीतीश कुमार से मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. यह मुलाकात सिर्फ़ सामाजिक, राजनीतिक और शिष्टाचार वाली मुलाकात थी. इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला. मैं अपने अभियान से पीछे नहीं हटूंगा. मेरी जनसुराज यात्रा जारी रहेगी. मैं बिहार के सभी लोगों से मुलाकात करूंगा और उनके भविष्य को लेकर उन्हें समझाऊंगा.'

यह भी पढ़ें- PM पद की दावेदारी: नीतीश ने बढ़ाया कदम! पिछड़े राज्यों के लिए किया बड़ा ऐलान

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
एक समय जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष रह चुके प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं दोबारा नीतीश कुमार का साथ एक ही शर्त पर दूंगा, अगर वह एक साल के अंदर 10 लाख युवा बेरोजगारों को नौकरी दे दें. नीतीश जब तक इस वादे को पूरा नहीं करते तब तक किसी भी कीमत पर उनके साथ जाने के बारे में नहीं सोचूंगा. मेरा जो लक्ष्य है उसे पूरा करने की कोशिशों में लगा रहूंगा.'

यह भी पढ़ें- '...मैं दोषी तो 4 दिन में करो अरेस्ट, नहीं तो फर्जी स्टिंग के लिए तो माफी मांगें PM'

दरअसल, बिहार और देश में बदलते राजनीतिक माहौल के बीच चर्चा है कि प्रशांत किशोर एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ आ सकते हैं. हालांकि, प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह बिहार के अगले विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाएंगे. उससे पहले वह पूरे बिहार की यात्रा करेंगे जो 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
prashant kishor accepts meeting nitish kumar says ready to join him if he gives 10 lakh jobs in a year
Short Title
Nitish Kumar के साथ आने को तैयार हैं प्रशांत किशोर, मुलाकात के बाद रख दी बड़ी शर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर
Caption

नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर

Date updated
Date published
Home Title

Nitish Kumar के साथ आने को तैयार हैं प्रशांत किशोर, मुलाकात के बाद रख दी बड़ी शर्त