प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं. आज वे डीजीपी-आईजीपी मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के भूखे लोग जनता से झूठ बोल रहे हैं . हमें हर झूठ को बेनकाब करना है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ये लोग चौकीदार को चोर बोलते थे. ये जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल करना चाहते हैं. ये लोग देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
'केंद्र की सत्ता खो चुके'
भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आंदोलन हमेशा से होते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में आप सभी ने एक बहुत बड़ा बदलाव देखा होगा. संविधान की भावना को कुचला जा रहा है. लोकतंत्र की गरिमा को नकारा जा रहा है. सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले लोग पिछले एक दशक से केंद्र की सत्ता खो चुके हैं. वे लोगों से इस बात के लिए भी नाराज हैं कि उनके अलावा किसी और को आशीर्वाद दिया जा रहा है. वे इतने गुस्से में हैं कि वे देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
#WATCH | Odisha: Addressing a public rally in Bhubaneswar, PM Modi says, "Agitations have always been taking place. But during the last some time, all of you must have seen a huge change. The sense of the Constitution is being trampled on. The dignity of democracy is being… pic.twitter.com/EY2zaQ66zp
— ANI (@ANI) November 29, 2024
यह भी पढ़ें - Narendra Modi birthday today: पीएम मोदी के 10 बड़े फैसले जिन्होंने बदल दी भारतीय राजनीति की दिशा
'अब चौकीदार चोर नहीं'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है. झूठ और अफवाहों की उनकी दुकान पिछले 75 सालों से चल रही है. उन्होंने अब अपने मिशन को और तेज कर दिया है. उनकी गतिविधियां अपने देश से प्यार करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन रही हैं. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें सतर्क रहना है और लोगों को जागरूक करते रहना है. हमें हर झूठ को उजागर करना है. सत्ता के भूखे इन लोगों ने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. वे हर बार एक बड़ा झूठ लेकर आते हैं. 2019 में, 'चौकीदार' जो उनके लिए 'चोर' था, 2024 तक ईमानदार हो गया. उन्होंने 'चौकीदार' को एक बार भी 'चोर' नहीं कहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'सत्ता के भूखे लोग जनता से झूठ बोल रहे' भुवनेश्वर में गरजे PM Modi, बोले-संविधान की भावनाओं को...