तमिलनाडु में हिंदी भाषा के विरोध का नया दौर शुरू हो गया है. सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने दो टूक अंदाज में कहा है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में त्रिभाषा के नाम पर जबरदस्ती हिंदी भाषा थोपने का फैसला तमिल लोग स्वीकार नहीं करेंगे. इधर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बिना नाम लिए डीएमके (DMK) और सीएम स्टालिन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदी के विरोध का पाखंड कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो अपनी फिल्मों को फायदे के लिए तमिल से हिंदी में डब कराते हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर यह भी कहा कि देश की अखंडता के लिए तमिल सहित सभी भाषाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए. 

तमिल नेताओं पर बरसे पवन कल्याण 

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि कुछ तमिल नेता हिंदी का विरोध कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो पैसों के लिए अपनी तमिल फिल्मों को हिंदी में डब कराते हैं. अगर हिंदी का विरोझ कर रहे हैं, तो अपनी फिल्मों की डबिंग बंद कर दीजिए. ऐसा पाखंड नहीं चलेगा. उन्होंने हिंदी के नाम पर उत्तर और दक्षिण भारत में मतभेद पैदा करने की कोशिश करनेवालों को चेताया. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, 'उत्तर भारत में शिव की पूजा होती है और दक्षिण भारत उनके पुत्र कार्तिकेय की पूजा करता है. जो लोग उत्तर-दक्षिण विवाद करना चाहते हैं उन्हें मेरी चेतावनी है कि मेरे देश में विभाजन वाली राजनीति नहीं चलेगी.'


यह भी पढ़ें: Sambhal News: ASI टीम की निगरानी में होगी जामा मस्जिद की पुताई, हाई कोर्ट ने दी है सफेदी की अनुमति   


पवन कल्याण दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता रहे हैं. उन्होंने तेलुगू, तमिल समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उन्हें पूरे दक्षिण भारत में पावर स्टार के नाम से जाना जाता है. उनके बड़े भाई सुपरस्टार चिंरजीवी हैं. पवन कल्याण की तारीफ खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं. फिलहाल वह जनसेना के संस्थापक और प्रमुख होने के साथ आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम भी हैं. 


यह भी पढ़ें: CM Yogi ने होली के त्योहार के बहाने विरोधियों की लगाई क्लास, 'महाकुंभ और होली ने सनातन विरोधियों को दिया जवाब'


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Political battle in South India over Hindi language Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan slam Stalin DMK
Short Title
हिंदी भाषा को लेकर दक्षिण भारत में सियासी संग्राम, Pawan Kalyan ने स्टालिन और DM
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawan Kalyan Slams DMK And Stalin
Caption

पवन कल्याण ने हिंदी विरोध पर DMK को खूब सुनाया 

Date updated
Date published
Home Title

हिंदी भाषा को लेकर दक्षिण भारत में सियासी संग्राम, Pawan Kalyan ने स्टालिन और DMK की लगाई क्लास
 

Word Count
389
Author Type
Author