डीएनए हिंदी: आमतौर पर बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और इसी तरह के अन्य वीआईपी को ही सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पहली बार एक ठेले वाले को सिक्योरिटी गार्ड (Security Guards) मुहैया कराए गए हैं. अब यह शख्स दिन में अपने ठेले पर कपड़े बेचता है और दो बंदूकधारी जवान उसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. दरअसल, इस ठेले वाले ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि सपा नेताओं ने गाली-गलौज किया और बंधक बनाकर जबरदस्ती जमीन लिखवा ली.

मामला एटा जिले के जैथरा कस्बे का है. ठेले पर कपड़े बेचने वाले शख्स का नाम है रामेश्वर दयाल. रामेश्वर ने सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि सपा नेताओं ने रामेश्वर दयाल को बंधक बनाकर उनकी जमीन का जबरन बैनामा करवा लिया और उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं.

यह भी पढ़ें- 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ मॉडल अरेस्ट, दिल्ली यूनिवर्सिटी में करता था सप्लाई

हाई कोर्ट ने दिया सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश
इसी मामले में रामेश्वर दयाल की याचिका खारिज करवाने के लिए सपा के नेता हाई कोर्ट पहुंच गए. इन नेताओं ने दलील दी कि यह मामला पूरी तरह से झूठा है. हाई कोर्ट ने रामेश्वर दयाल को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा. सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि पीड़ित रामेश्वर दयाल बिना किसी सुरक्षा के कैसे आ गए. कोर्ट ने तुरंत पुलिस को आदेश दिए कि सबसे पहले रामेश्वर दयाल को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.

यह भी पढ़ें- आलीशान मकान को बना दिया अस्पताल, इलाज, दवा, टेस्ट, खाना सब मुफ्त

हाई कोर्ट के आदेश के बाद रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दो जवान तैनात कर दिए गए. अब वह ठेले पर अपनी कपड़ों की दुकान चला रहे हैं और दो जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. रामेश्वर दयाल के बारे में जानकारी मिली है कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और घर का खर्च चलाने के लिए वह ठेले पर कपड़े बेचते हैं. रामेश्वर दयाल का कहना है कि पुलिसकर्मी तैनात किए जाने से वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि, उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक पुलिसकर्मियों को देखकर हैरान रह जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
policemen guards road side cloth seller in up here is why
Short Title
ठेले पर कपड़े बेचने वाले की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ठेले वाले की सुरक्षा में लगे दो जवान
Caption

ठेले वाले की सुरक्षा में लगे दो जवान

Date updated
Date published
Home Title

ठेले पर कपड़े बेचने वाले की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड, जानिए क्या है पूरा मामला