प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मची भगदड़ के बाद अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ लोग अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. वहीं कुछ श्रद्धालु ठहरने की सही व्यवस्था नहीं मिलने से परेशान हैं. इस बीच वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. इसमें एक पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के बन रहे खाने में मिट्टी डालता नजर आ रहा है. इस वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर किया है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है.'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे तीन  बड़े भगोना में खाना बन रहा है. तभी एक पुलिस वाला आता है और खाना बनाने वाले पलटा में मिट्टी भरकर खाने में डाल देता है. यह देखकर लोग शोर-शराबा भी करते हैं. लेकिन पुलिसकर्मी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.

वीडियो जारी कर अखिलेश ने उठाए सवाल
इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस न ही सरकार का रिएक्शन अभी तक नहीं आया है. अखिलेश यादव महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत और बिछड़ गए लोगों को लेकर सवाल उठाए थे.

सपा नेता ने कहा, 'महाकुंभ में जिन लोगों के अपने बिछड़ गए हैं, सूचना के अभाव में उनके अंदर ये आशंका जन्म ले रही है कि कहीं उन्होंने अपने परिवार, परिजनों को हमेशा के लिए तो नहीं खो दिया है. इस आशंका को दूर करने के लिए एक सरल उपाय ये है कि सरकार महाकुंभ हादसे में जीवन गंवाने वालों की सूची जारी कर दे. अगर मृतक चिन्हित नहीं हैं तो उनके वस्त्र-चित्रादि माध्यम से पहचान कराई जाए.'

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में बाबा की नकल करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, ऑन कैमरा जड़ दिए थप्पड़, VIDEO

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Policeman threw mud in food being prepared for devotees at mahakumbh akhilesh yadav shared video
Short Title
महाकुंभ में बन रहे श्रद्धालुओं के खाने में पुलिस ने डाली मिट्टी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रद्धालुओं के खाने में डाली मिट्टी
Caption

श्रद्धालुओं के खाने में डाली मिट्टी

Date updated
Date published
Home Title

महाकुंभ में बन रहे श्रद्धालुओं के खाने में पुलिस ने डाली मिट्टी, अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO
 

Word Count
407
Author Type
Author