डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर फीफा वर्ल्ड कप कप में खेल रहे फुटबॉल प्लेयर मेसी का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. पुलिस ने इस वीडियो साथ एक कैप्शन देते हुए सड़क पर रैश ड्राइविंग करने वालों को मेसी के स्टाल में सीख दे दी. पुलिस ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर पिन किया है. इसके बाद से यूजर इस पर एक से एक कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल रविवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर अकाउंट पर फीफा वल्र्ड में चल रहे फुटबॉल मैच का एक छोटा सा क्लिप अपलोड किया. इस वीडियो में मेसी गोल करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसके दूसरे तरफ यूपी पुलिस ने सड़क पर रैस ड्राइविंग कर रहे बाइकर्स का वीडियो डाला है. जो आगे जाकर दीवार से टकरा जाते हैं. इस वीडियो पर यूपी पुलिस ने एक लाइन का कैप्शन देते हुए लिखा मेसी स्टाइल में ड्राइविंग करते समय न करें सेल्फ गोल. पुलिस ने इस तंज में बाइकर्स को नसीहत देने से लेकर उन्हें आगे के खतरे से भी आगाह कर दिया है. पुलिस द्वारा ट्विट किया गया यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पोस्ट करने के एक घंटे बाद तक हजारों लोगों ने पुलिस के इस ट्वीट को रिट्वीट, लाइक और मैसेज पोस्ट किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है. यही वजह है कि पुलिसअधिकारी समय समय पर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मजेदार वीडियो और कैप्शन के साथ लोगों को मैसेज दे देते हैं. यह मैसेज हजारों लोगों तक पहुंच भी जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Police ने Messi स्टाइल में दी सीख, ड्राइविंग करते समय न करें सेल्फ गोल