डीएनए हिंदी: राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. पहले उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया गया. फिर विधानसभा में उनके साथ बदसलूकी हुई. अब राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि पॉक्सो ऐक्ट के एक केस में राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से एक दिन पहले ही राजेंद्र गुढ़ा ने कथित 'लाल डायरी' के पन्ने जारी किए थे और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर आरोप लगाए थे. इस डायरी के पन्नों में कुछ लेनदेन का जिक्र किया गया है. गुढ़ा के मुताबिक, डायरी में यह हैंडराइटिंग धर्मेंद्र राठौड़ की है.

राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस डायरी के पन्ने सार्वजनिक किए थे. गुरुवार को ही उनके घर पुलिस पहुंच गई. राजेंद्र गुढ़ा ने खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस डायरी के पन्ने उनके एक भरोसेमंद शख्स के पास भी हैं. गुढ़ा ने कहा था कि अगर वह जेल जाते हैं तो उनका भरोसेमंद शख्स इस डायरी के पन्ने जारी करता रहेगा. बता दें कि राजस्थान में अब इस 'लाल डायरी' पर जमकर राजनीति हो रही है और बीजेपी ने भी इसे हाथोहाथ लिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खोल दी 'लाल डायरी', जानिए किस पर लगाए आरोप

पुराने केस में हो रही कार्रवाई
गुरुवार को जोधपुर में राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. पुलिस ने सिर्फ इतना बताया कि एक पुराने केस में यह कार्रवाई की जा रही है. यह मामला पॉक्सो से जुड़ा हुआ है. हालांकि, जब पुलिस उनके घर पहुंची तो गुढ़ा घर पर मौजूद नहीं थे. फिलहाल, राजेंद्र गुढ़ा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि 2018 के चुनाव में राजेंद्र गुढ़ा बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद वह बसपा के सभी विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और अशोक गहलोत के करीबी बन गए थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में नाबालिग बच्ची को भट्टी में जलाया, फैमिली बोली- मारने से पहले किया रेप

राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्नों के आधार पर राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष और अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, भवानी समोता और धर्मेंद्र राठौड़ को घेरा था. भवानी समोता और धर्मेंद्र राठौड़ के करीबी हैं. गुढ़ा ने कहा था कि अगर किसी को शक हो तो वह इन पन्नों की लिखावट को धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग से मिला ले. सारा सच सामने आ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
police to take action against rajendra gudha in pocso case just after releasing details from laal diary
Short Title
'लाल डायरी' खोलने के अगले दिन ही राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंच गई पुलिस, POCSO केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajendra Singh Gudha
Caption

Rajendra Singh Gudha

Date updated
Date published
Home Title

'लाल डायरी' खोलने के अगले दिन ही राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंच गई पुलिस, POCSO केस में एक्शन