डीएनए हिंदी: अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारों को पहले प्रयागराज की जेल में रखा गया था. यहां खतरे को देखते हुए इन तीनों को बगल के प्रतापगढ़ जिले की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी इन तीनों (लवलेश, सनी और अरुण) को प्रतापगढ़ से प्रयागराज ले आ रही है. जिस तरह से अतीक अहमद को दो बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया, ठीक उसी अंदाज में गाड़ियों के लंबे-चौड़े काफिले और भरपूर सुरक्षा के बीच इन तीनों को भी लाया जा रहा है.
इन तीनों हमलावरों को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसआईटी ने तीनों की रिमांड के लिए कोर्ट में अपील दायर की है. बता दें कि इन तीनों को प्रयागराज तक लाने के लिए 60 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. इसके लिए कुल 7 गाड़ियां लगाई गई हैं. जिसमें दो प्रिजनर वैन, दो जिप्सी, 3 बोलेरो और सीओ की एक गाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed के वकील की गली में फेंके गए बम? जानिए पुलिस ने इसे लेकर क्या कहा
VIDEO | Police to take the three shooters of slain gangster brothers Atiq Ahmad and Ashraf from Pratapgarh Jail to Prayagraj. The accused will be produced before a CJM court later today. pic.twitter.com/d03ARUAbcQ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2023
सुरक्षा पर कोई चूक नहीं चाहती यूपी पुलिस
पुलिस कस्टडी में मीडिया के सामने ही अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारे जाने के बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है. इसके बाद से ही पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है ताकि दोबारा ऐसा कुछ न हो. यही वजह है कि प्रयागराज तक इन तीनों को लाते समय सुरक्षा एकदम चाक-चौबंद रखी गई है.
यह भी पढ़ें- असद के ऑडियो वायरल, बिल्डर को धमकी देकर जुटाए पैसे से हायर किए थे शूटर
बता दें कि इन तीनों से हुई पूछताछ और इनके पास से मिले हथियारों के आधार पर पुलिस को शक है कि ये तीनों सिर्फ मोहरा भर है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि क्या इन्होंने खुद से अतीक और अशरफ को मारा या इस पूरे कांड के पीछे किसी और का हाथ भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7 गाड़ियां, 60 पुलिसकर्मी, अतीक अहमद की तरह ही लाए गए उसके हत्यारे