डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (एसपी) और विपक्ष के नेता माफियाओं की लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. अब अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों की एक लिस्ट बना ली है. इसमें कुल 61 ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जिन पर हत्या, अपहरण, अवैध शराब कारोबार और अवैध संपत्ति जुटाने या कब्जाने के आरोप हैं. अब यूपी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस का कहना है कि इनके गैंग के खिलाफ कार्रवाई होगी, उनकी अवैध संपत्तियों को कब्जे में लिया जाएगा और आपराधिक नेटवर्क को भी तोड़ा जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नाम जिलों की ओर से भेजे गए हैं. 50 लोगों के नाम उत्तर प्रदेश प्रशासन ने खुद जोड़े हैं. इनमें से ज्यादातर अपराधी अवैध खनन, शराब कारोबार, पशु तस्करी, वन अपराध और नेताओं के संरक्षण में दादागीरी करने जैसे मामलों से जुड़े रहे हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि इन माफियों से 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही, उनके आपराधिक नेटवर्क को भी खत्म किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में रेत माफियाओं का आतंक, महिला इंस्पेक्टर को घसीटकर पीटा, 44 लोग गिरफ्तार
लिस्ट में किन अपराधियों के हैं नाम?
इस लिस्ट में सबसे ऊपर जो नाम है वह पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह का है. उन्नाव जेल में बंद ऊधम सिंह के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों केस दर्ज हैं. इसके अलावा, विधायक रहे मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, सुनील राठी, सुंदर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी गुड्डू सिंह और शराब माफिया सुधाकर सिंह जैसों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- 'आने दो, तीनों को नहीं छोड़ूंगा' पिता और चाचा की मौत पर बौखलाया अतीक का बेटा अली
इसके अलावा, बहराइच के देवेंद्र उर्फ गब्बर सिंह, वाराणसी के अभिषेक सिंह हनी, प्रयागराज के निहाल उर्फ बच्चा पासी और दिलीप मिश्रा, गोरखपुर के राजन तिवारी, विनोद उपाध्याय और सुधीर कुमार सिंह, बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, फर्रुखाबाद के अनुपम दुबे, हाजी इकबाल, अनिल दुजाना, खान मुबारक, सलीम, जुगनू वालिया और कई अन्य नाम शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में तैयार हुई 61 माफियाओं की लिस्ट, मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के नाम भी शामिल