मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. तोपचीवाड़ा इलाके में पुलिस और स्वॉट टीम ने छापा मारकर 22 तमंचे, जिंदा कारतूस और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को भी धर दबोचा है. अपराधी हथियार सप्लाई करने के लिए गजब तरकीब का इस्तेमाल करते थे.
पुलिस ने बताया कि एक खाली पड़े मकान में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. अपराधी व्हाट्सऐप के जरिए हथियारों का ऑर्डर लेते थे. पहले खरीदने वालों को फोटो भेजी जाती थी. फिर पसंद आने पर उस शख्स को खाने के टिफिन में हथियार की सप्लाई करते थे. इससे न पुलिस और न आम आदमी को पता चल पाता था.
पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से हथियार बनाने वाली ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, कटर, भट्टी और लोहे की पाइप समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पकड़े के गए अपराधियों के नाम शौकीन और इकबाल बताया जा रहा है. दोनों अपराधी लंबे समय से हथियार बनाने और सप्लाई करने का काम कर रहे थे.
आर्म्स और गैंगस्टर एक्ट में केस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस यह जांच करने में लगी है कि इस इलाके में कोई और हथियार बनाने की फैक्ट्री तो नहीं चल रही. एसपी सिटी ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण पर रोक लगाने की यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अपराधियों के नेटवर्क और अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
WhatsApp से ऑर्डर, लंच बॉक्स में डिलीवरी.... मेरठ में हथियार सप्लाई का गजब खेल