डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ गुजरात की जेल साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ उसके एक गुर्गों पर शिकंज कस रही है. पुलिस ने फतेहपुर जिले में रविवार तड़के पुलिस से कथित तौर पर हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके माफिया अतीक अहमद का नजदीकी होने का दावा किया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार तड़के करीब पौने पांच बजे मुखबिर की सूचना पर खखरेरू थाना पुलिस और स्वाट टीम ने कुल्ली गांव के जंगल में काले बाबा की मजार के पास 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जर्रार अहमद (44) की घेराबंदी की. पुलिस के ललकारने पर अहमद ने पुलिस पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जर्रार के दायें पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल होकर गिर गया.
ये भी पढ़ें- Live: 45 पुलिसकर्मी, 6 गाड़ियां और 2 वज्र वाहन, अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस
25 हजार रुपये का था इनामी बदमाश
उन्होंने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने कहा, 'मोहम्मद जर्रार अहमद, माफिया अतीक अहमद का नजदीकी साथी है और उसके खिलाफ आधा दर्जन संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं.' एसपी ने बताया कि जर्रार अहमद का भाई मोहम्मद अहमद भी 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान राम और पांडव भी परिवारवादी थे?
पुलिस ने बताया कि उसे कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने एक तालाब को अवैध रूप से पाटकर उस पर मकान बना लिया था, जिसे बुलडोजर चलाकर गिरवा दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी बदमाश को मारी गोली, 25 हजार रुपये का था इनाम