Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अपील पर मेहुल चोकसी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह अभी जेल में है.
बता दें, बीते दिनों मेहुल चोकसी के बारे में जानकारी आई थी कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मेहुल चोकसी 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के दो मुख्य आरोपियों में से एक है. बता दें, मेहुल चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ 2018 में भारत से भाग गया था.
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 65 साल के चोकसी को सीबीआई के अनुरोध पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चोकसी की गिरफ्तारी के लिए मु्ंबई की एक अदालत द्वारा उसके खिलाफ जारी किए गए दो ओपन-एंडेड गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया. ये वारंट 23 मई, 2018 और 15 जून, 2021 को जारी किए गए थे.
यह भी पढ़ें - Delhi News: नवजात बच्चों का सौदा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5-10 लाख में अमीरों के हवाले किए जा रहे थे मासूम
क्या था पीएनबी घोटाला?
मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपी हैं, जहां उन पर बैंक से 13,850 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. मेहुल 2021 के आखिर में एंटीगुआ से फरार हो गया था. इस भगोड़े को लेकर दो महीने से भारतीय जांच एजेंसियां बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं, जिसके बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है. बता दें, मेहुल ने अभी तक अपनी भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भगोड़ा हीरा व्यापारी लाया जाएगा भारत