डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार आज देशभर में 200 जगहों पर प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022) का आयोजन कर रही है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मेले का मकसद देश के युवाओं के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को बढ़ावा देना है. इस मेले में  36 क्षेत्रों और 500 विधाओं की 1,000 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इस तरह के मेलों में अबतक 1,88,410 आवेदक भाग ले चुके हैं और इसके जरिए 67,035 को अप्रेंटिसशिप के प्रस्ताव दिए गए हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कंपनियों को अधिक apprentices को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसके साथ ही ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के जरिए नियोक्ताओं को उनकी क्षमता का पता लगाने और विकसित करने में भी मदद करना है.

पढ़ें- Kisan Vikas Patra: निवेशकों को होगा अच्छा मुनाफा, अब मिलेगा इतना ब्याज

मेले में भाग लेने के लिए जरूरी योग्यताएं

  1. 5वीं-12वीं तक के शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट
  2. कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  3. ITI डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए

पढ़ें- PM Kisan Yojana के इन किसानों को वापस करना होगा सारा पैसा वरना बढ़ जाएंगी मुसीबतें

मेले में 500 ट्रेड उपलब्ध
मेले में उम्मीदवार वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, हाउसकीपिंग, ब्यूटीशियन, मैकेनिक वर्क आदि जैसे 500 से अधिक ट्रेडों का चयन करने में सक्षम होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद अपनी रोजगार क्षमता में सुधार लाते हुए राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

पढ़ें- HDFC ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें कैसे कम कर सकते हैं ब्याज दरें?

हर महीने आयोजित किए जाएंगे ऐसे मेले
सरकार द्वारा ऐसे मेलों का आयोजन हर महीने किया जाएगा.इन मेलों में जिन लोगों को सलेक्ट किया जाएगा उन्हें सरकारी नियमों  मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिससे वो ट्रेनिंग के दौरान न सिर्फ नए स्किल्स सीख सकेंगे बल्कि कुछ आमदनी भी कर सकेंगे. इन सभी प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड ऑनलाइन दिया जाएगा.

पढ़ें- LIC Share निवेशकों को 19 दिन में हुआ करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

सरकार को क्या उम्मीद?
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अप्रेंटिसशिप मेला देश भर में प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए रोजगार का अतिरिक्त अवसर उपलब्‍ध कराएगा. जहां इन कार्यक्रमों का प्राथमिक उद्देश्य अधिक प्रशिक्षुओं की भर्ती करना है, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस तरह की प्रशिक्षुता प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जरूरी हैं, जैसा कि हम यहां के लिए प्रयत्‍न कर रहे हैं. इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा था, जैसा कि देश भर में प्रशिक्षुता ( apprentices) की बढ़ती संख्या और उनके सफल निष्पादन से प्रदर्शित होता है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PMNAM Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022 Who can participate
Short Title
PMNAM MELA 2022: प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले से इन लोगों को होगा फायदा!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

PMNAM MELA 2022: प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले से इन लोगों को होगा फायदा! 200 शहरों में हो रहा आयोजन