प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला देश के नाम संबोधन होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को अपने आवास पर शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी. जिसमें रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल CDS अनिल चौहान और तीनों सेना के अध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह बैठक पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनावपूर्ण शांति के बीच हुई, जहां फिलहाल सीजफायर के उल्लंघन की कोई नई घटना सामने नहीं आई है. दरअसल, शनिवार शाम को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती (Ak Bharti) ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी.
भारतीय सेना ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरी तरह सफल रहा और आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया. LoC पार किए हमने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि अब आतंकवादियों ने सिविलियन्स और पर्यटकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, इसलिए जवाब देना जरूरी हो गया था.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation at around 8 PM today. pic.twitter.com/NobQiY66Nh
— ANI (@ANI) May 12, 2025
क्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे पीएम मोदी?
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद हालात के बारे में जानकारी दे सकते हैं. 6-7 मई की दरमियान रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया था. जिसमें आतंकियों को 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया गया. जिसका भारतयी सेना ने माकूल जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना के हर हमले को नाकाम कर दिया.
इस मिलिट्री ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उसके 40 के करीब जवान मारे गए और 100 आतंकी. वहीं पाकिस्तानी गोलीबारी में भारत के 5 आर्मी और 2 बीएसएफ के जवान शहीद हो गए. इसके अलावा 27 नागरिकों की भी जान गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, Operation Sindoor के बाद पहला संबोधन