डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra) की मिड-डे-मील रसोई का उद्घाटन किया. बताया गया है कि इस रसोई में एक लाख विद्यार्थियों के लिए खाना तैयार किया जा सकेगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र 'रुद्राक्ष' का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे.
शाम करीब चार बजे वह सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वह 1774 करोड़ रुपये की 43 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 1220.58 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास जबकि 553.76 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किए जाने पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'सपा के समय छात्रों को पौष्टिक और गर्म आहार के लिए शुरू की गई अक्षय पात्र योजना को बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में बंद रखा मगर अब बीजेपी के खिलाफ छात्रों और युवाओं के आक्रोश से डरकर सरकार अब मजबूरन इसे फिर शुरू कर रही है.'
यह भी पढ़ें- Borish Johnson छोड़ेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद, 40 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद झुकने को मजबूर
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बरस पड़े अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपने इसी ट्वीट में कहा कि बीजेपी सरकार पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में प्रस्तावित सभी 11 स्थानों पर इस योजना को शुरू करे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत विभिन्न पहलें शामिल हैं, जैसे- स्नान घाट के निर्माण के साथ-साथ नमो घाट का पुनर्विकास, 500 नावों के डीजल और पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में रूपांतरण, पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ, दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण इत्यादि.
यह भी पढ़ें- Bhagwant Mann की शादी में केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार-लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण, सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल, पिंडरा-कथिराओं रोड के चौड़ीकरण, फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण, आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सात सड़कों और धरसौना-सिंधौरा सड़क के चौड़ीकरण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
PM Modi ने वाराणसी में किया अक्षय पात्र मिड-डे-मील रसोई का उद्घाटन, एक लाख लोगों के लिए बनेगा खाना