डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडन के साथ संयुक्त वार्ता में मीडिया के कई सवालों का जवाब देते नजर आए. उन्होंने दोनों देशों के बीच आतंकवाद से लेकर ट्रेड तक के मुद्दे पर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत - अमेरिका के संबंधों में विशेष महत्व रखता है. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या कुछ कहा है.
द्विपक्षीय वार्ता खत्म होने के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता रखी. जिसमें दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने बातचीत का ब्यौरा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत और अमेरिका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष संबंध रखता है. आज की हमारी चर्चा और हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय से हमारा कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में एक नया अध्याय जुड़ा है.
से भी पढ़ें- White House में दिखा PM Modi का जलवा, गले मिलने को बेताब दिखे बाइडेन, तस्वीरों में देखें भारत की ताकत
भारत और अमेरिका के व्यापार पर पीएम मोदी ने कही यह बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मुलाकात के बाद नई दिशा और नई ऊर्जा मिली है. भारत अमेरिका के व्यापार की निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी अहम है. आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर नई शुरूआत की जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत - अमेरिका की व्यापार की निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है. आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, स्पेस, क्वांटम और टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाकर हम एक मज़बूत और फ्यूचरिस्टिक साझेदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति बाइडेन ने तारीफ में पढ़े कसीदे, अमेरिका में गूंजा जन-गण-मन
आतंकवाद पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और कट्टरवाद को लेकर कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. उन्होंने यूक्रेन और रूस वार पर कहा कि यूक्रेन के घटनाक्रम के शुरुआत में ही भारत ने डायलॉग और डिप्लोमेसी के जरिए ही समाधान करने पर जोर दिया है. हमने शांति पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका विश्व शांति में महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि G20 समिट के दौरान भारत आपका स्वागत करने के लिए तैयार है.
जो बाइडन बोले - आज के निर्णय आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. बाइडेन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आतंकवाद से लेकर ट्रेड तक, जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले पीएम मोदी?