PM Modi US Visit: पीएम मोदी फ्रांस के दौरे के बाद सीधे यूएस पहुंचे हैं. उन्होंने अमेरिकी सरजमीन पर अपना कदम रखते ही यूएस की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भेंट की है. इस बीच दोनों ही नेताओं के दरम्यान कई अहम मुद्दों पर चार्चा हुई. पीएम मोदी और तुलसी दोनों ही एक-दूसरे के साथ पूरे उत्साह के साथ मिले. आपको बताता चलें कि पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचते ही वहां उनके स्वागत में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. दरअसल इस मुलाकात से कुछ ही समय पहले तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक पद की शपथ ली हैं. तुलसी गबार्ड अमेरिकी मूल की एक प्रभावशाली हिंदू नेता हैं. वो वहां गर्वनर की भुमिका भी अदा कर चुकी हैं. उनकी एक बड़ी पहचान अमेरिकी सियासत में प्रो-भारत और प्रो-हिंदू नेता के तौर पर होती है.

पीएम मोदी ने एक्स पर मुलाकात को लेकर जानकारी दी
पीएम मोदी की ओर से इस भेंट को लेकर सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट लिखी गई. इस पोस्ट में जिक्र किया गया कि 'वाशिंगटन में यूएस की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भेंट हुई. उन्हें उनकी नियुक्ति को लेकर ढेर सारी शुभकमनाएं दीं. भारत-अमेरिका दोस्ती के अलग-अलग पहलुओं पर बातचीत हुई. इस दोस्ती की वो बहुत बड़ी सपोर्टर रही हैं.' अमेरिका में अपना कदम रखते ही पीएम मोदी सीधे ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हो गए. वहां पर प्रवासी भारतीयों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. उनकी ओर से पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. उनके समर्थक वहां 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' की जयकारा लगते दिखे. पीएम मोदी की ओर से इस गर्मजोशी के लिए आभार भी प्रकट किया गया.

'ये अभूतपूर्व और सबसे प्रभावशाली यात्रा होगी.. कई अच्छी खबरें आएंगी'
पीएम नरेंद्र मोदी की इस यूएस दौरा को लेकर एक प्रवासी भारतीय आशा जडेजा की ओर से बड़ा बयान दिया गया. आशा जडेजा मूल रूप से डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक हैं. उनकी ओर से पीएम मोदी के इस यूीएस यात्रा को लेकर कहा गया कि मेरे हिसाब से से सबसे खास, सबसे अभूतपूर्व, सबसे प्रभावशाली दौराओं में एक साबित होगा. एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि 'ये दौरा अब तक के उनके यूएस दौरों में से वबसे अहम होने वाला है. साथ ही कहा गया कि इस दौरे से कई अच्छी खबरें आएंगी. खासकर दोनों देश के बीच व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाने पर फोकस रहेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PM Narendra Modi US visit he meets Tulsi Gabbard after landing in the america
Short Title
US: अमेरिका पहुंचते ही वहां की खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी, जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Meets Tulsi
Date updated
Date published
Home Title

US: अमेरिका पहुंचते ही वहां की खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी, जानिए आने वाली है कौन सी गुड न्यूज

Word Count
458
Author Type
Author