डीएनए हिंदी: 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' में हिस्सा लेने गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का पीएम नरेंद्र मोदी स्वागत किया. पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति के साथ रोड शो किया. 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' में कई देशों के बड़े नेता हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं. 10 से 12 जनवरी तक 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का आयोजन होगा. पीएम मोदी गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का उद्घाटन करेंगे. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में दुनिया के 20 देश भाग ले रहे हैं.
बिन जायद और पीएम मोदी का यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर गांधी नगर में खत्म हुआ. करीब 20 मिनट तक साबरमती आश्रम में रुकने के बाद शाम 7 बजे दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मुख्य शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन किया. यह शो यहां हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉलों में आयोजित किया जा रहा है. शो में कुल 20 देश भाग ले रहे हैं, जिसका उद्घाटन वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दसवें संस्करण से पहले किया गया.
ये भी पढ़ें: Gabriel Attal बने फ्रांस के पहले Gay PM, सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का भी रचा इतिहास
वैश्विक सीईओ के साथ पीएम ने की बैठक
पीएम मोदी ने एक दिन पहले वैश्विक सीईओ के साथ भी बैठकें की. इस बैठक में माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, तोशीहिरो सुजुकी, डीकिन यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, एपी मोलर मार्सक के विंसेंट क्लर्क शामिल थे. इसके साथ पीएम मोदी ने गांधीनगर में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जिसके बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ शानदार बैठक हुई. यह तथ्य कि हमारी बैठक गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुई, इस पल को और खास बनाता है. हमने अपने देशों के बीच द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. बता दें कि इस प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम अपने उद्योगों के बारे में जानकारी देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UAE के राष्ट्रपति का पीएम मोदी ने गुजरात में किया स्वागत, साथ में किया रोड शो