प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द पूरा करने और आपसी रणनीतिक भागीदारी को पूरा करने को लेकर चर्चा की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द संपन्न करने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.’ बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने 2030 की रूपरेखा के तहत व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
एक आधिकारिक सरकार बयान में कहा गया कि उन्होंने परस्पर लाभ वाले मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में हुई प्रगति का सकारात्मक आकलन किया. दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों पर चर्चा की.
Had a good conversation with PM @RishiSunak. We reaffirmed our commitment to further strengthen the bilateral Comprehensive Strategic Partnership and work for early conclusion of a mutually beneficial Free Trade Agreement.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
यह भी पढ़ें- Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट के 39 नामों का अंकगणित, जानिए कितने मुस्लिम और कितने दलित
FTA से भारत को क्या होगा फायदा?
बता दें कि FTA पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच अब तक 13 दौर की बातचीत हो चुकी है. ब्रिटेन के व्यापार सचिव केमी बडेनोच ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत के साथ व्यापार समझौते पर 14वें दौर की बातचीत चल रही है, जिसके लोकसभा चुनाव से पहले संपन्न होने की उम्मीद है.
भारत और ब्रिटेन अपनी मौजूदा GBP 36-बिलियन द्विपक्षीय बिजनेस पार्टनशिप को काफी हद तक आगे बढ़ाने के लिए एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत करने में लगे हैं. 13वें दौर की बातचीत 15 दिसंबर 2023 को संपन्न हुई थी. जबकि 14वें दौर की बातचीत 10 जनवरी 2024 से शुरू हुई.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
PM मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर की बात, FTA को लेकर हुई चर्चा