प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर पाकिस्तान के उस झूठ को बेनकाब कर दिया, जिसमें उसने दावा किया था कि उसकी सेना ने भारत के कई एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया. पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए दुश्मन ने हमारे एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन हमारी वायुसेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी, एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए.'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर ही दुश्मन की नींद उड़ गई है. हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें मिट्टी में मिला दिया है. हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचला है. पाकिस्तान का आतंक के प्रति प्रेम दुनिया के सामने उजागर हो गया है.

'जयघोष की ताकत दुनिया ने देखी'
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत माता की जय... इस इस जयघोष की ताकत दुनिया ने देखी है. ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है. हमारे सैनिक जब मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजा कांप उठता है. हमारे ड्रोन्स और मिसाइलें सनसनाती दुश्मन के किले की दीवारों को पलक झपकते ही ढहा देती हैं. भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों का अंजाम क्या होता है, यह ऑपरेशन सिंदूर से पता चल गया होगा.

वीरों के दर्शन करके जीवन धन्य हो जाता है-PM 
पीएम मोदी ने सैनिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, 'जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है. ऐसे वीरों के दर्शन करके जीवन धन्य हो जाता है. इसलिए मैं आज सुबह-सुबह आपके दर्शन करने लिए यहां (आदमपुर एयरबेस) पहुंचा हूं. आपके ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा है.

पाकिस्तान के प्रोपेंडा को किया ध्वस्त
पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर कुछ तस्वीरें साझ की. जिनमें मिग-29 और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम एयरबेस पर बिल्कुल सही सलामत खड़े दिख रहे हैं. पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के जवानों की ओर हाथ हिलाते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों से पाकिस्तान को संदेश देना था. जिसमें वह दावा कर रहा है कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमान ने मिसाइल दाग कर भारत के आदमपुर एयरबेस और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने इन तस्वीरों के जरिए बता दिया है कि पाकिस्तान झूठ का प्रोपेंडा फैला रहा है. उसकी रक्षा प्रणाली और एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm narendra modi speech Adampur Airbase s400 mig 21 fighter jet aircraft india pakistan ceasefire operation sindoor dgmo talks mea military drones
Short Title
'जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी', आदमपुर एयर बेस से बोले PM मोदी, PAK के झूठ को क
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm narendra modi speech
Caption

pm narendra modi speech

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi Adampur Airbase Speech: 'भारत की तरफ आंख उठाने वालों का अंजाम तबाही', आदमपुर एयर बेस पर सैनिकों से बोले PM मोदी

Word Count
504
Author Type
Author