डीएनए हिंदी: कर्नाटक के हुबली शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक सामने आई है. पीएम मोदी के काफिले के हुबली शहर पहुंचने के बाद उनके रोड शो के दौरान एक किशोर अचानक भीड़ में से दौड़कर उनकी कार के  तकरीबन सामने पहुंच गया. इससे कार को अचानक ब्रेक लगाने पड़े. पीएम मोदी कार की खिड़की खोलकर पायदान पर खड़े हुए थे. उन्हें भी अचानक ब्रेक से झटका लगा. इस किशोर ने हाथ में माला ले रखी थी, जो उसने पीएम मोदी के गले में डालने की कोशिश की. हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे SPG कमांडो ने उसे झिड़क दिया. 

इसके बाद पीएम मोदी ने खुद बुलाकर उस किशोर के हाथ से माला ली और उसे अपनी सिक्योरिटी में लगे जवान को पकड़ा दिया. किशोर को हुबली पुलिस ने पकड़कर पीछे खींच लिया. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उसे हिरासत में लिया गया है. इसे पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडोज की होती है, जो उनके करीब तक किसी को नहीं आने देते हैं. 

नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने आए हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल (26th National Youth Festival) में शिरकत करने के लिए हुबली पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से वेन्यू तक रोडशो निकाला, जिसमें वे अपनी बुलेटप्रूफ कार के दरवाजे के पायदान पर खड़े होकर दोनों तरफ खड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे. इस दौरान भीड़ उनके ऊपर फूल बरसाती रही. यह प्रोग्राम स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekanand) की जयंती पर उनके आदर्शों और शिक्षाओं से युवाओं को जोड़ने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है.

सुरक्षा की 5 लेयर में रहते हैं पीएम

  • पहली लेयर- SPG कमांडो का समूह पीएम के सबसे करीब उन्हें चारों तरफ से घेरे रखता है.
  • दूसरी लेयर- पीएम पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स इस लेयर में रहते हैं, जो SPG जितने ही ट्रेंड हैं.
  • तीसरी लेयर- NSG कमांडो इस लेयर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं.
  • चौथी लेयर- यह सबसे आखिरी लेयर होती है, जिसमें संबंधित राज्य पुलिस की तैनाती होती है.
  • पांचवी लेयर- इस लेयर में खोजी कुत्ते, आर्मर्ड वाहन और कमांडो से भरा हुआ एयरक्राफ्ट तैनात होता है.

इतना सुरक्षित होता है पीएम का काफिला

प्रधानमंत्री के काफिले में उनकी सुरक्षा में लगभग 100 लोग होते हैं, जिनमें NSG के शार्प शूटर भी शामिल हैं. काफिला 12 से ज्यादा बेहद सुरक्षित और हथियारों से लैस वाहनों का होता है, जिसके साथ सभी सुविधाओं वाली एंबुलेंस भी रहती है. इसके अलावा काफिले में एक सिग्नल जैमर वैन भी होती है. दो कार ठीक पीएम की कार की डुप्लीकेट होती हैं, जिनमें पीएम जैसे लगने वाले डमी बैठे रहते हैं. इस काफिले के आगे राज्य पुलिस की दो एस्कॉर्ट कार साइरन बजाती हुई चलती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi security breach in karnataka bubballi bjp national youth festival
Short Title
पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कर्नाटक के हुबली में हुई गले में माला डालने क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi Security Breach
Caption

Narendra Modi Security Breach: प्रधानमंत्री मोदी ने हुबली पहुंचने पर रोडशो निकाला है.

Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कर्नाटक के हुबली में हुई गले में माला डालने की कोशिश