प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (मुख्य) गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस साल संघ अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. पीएम मोदी ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संघ का वृक्ष 100 साल पहले बोया गया था. आज यह वट वृक्ष बन गया है. यह कोई सामान्य वृक्ष नहीं है, बल्कि भारत का अक्षय वटवृक्ष है. उन्होंने कहा कि संघ आज भारत में राष्ट्रीयता और चेतना का संचार कर रहा है. पीएम ने संघ को देश को एकता के सिरे में पिरोने वाला संस्थान बताया.  

PM Modi ने संघ के कामों की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस मुख्यालय में दिए भाषण में देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पडवा और नवरेह की बधाई दी. उन्होंने देश की तरक्की और एकता में संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे पूज्य हेडगेवार जी और पूज्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है. पीएम ने कहा, 'RSS आज संघ की स्थापना के 100 साल मना रहा है. इस आयोजन में हिस्सा मिलने का सौभाग्य मिला है. संघ ने पूरे देश में ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति की चेतना भरने का काम किया है. यह राष्ट्र निर्माण का पावन उत्सव है.'


यह भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बीच यह घर बना आखिरी रोड़ा, 27 साल पुरानी दिलचस्प कहानी अब भी जारी, समझें पूरा मामला  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर दीक्षा भूमि में संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दीक्षा भूमि में हिंदी में लिखे संदेश में बाबा साहेब के कामों और योगदना का भी जिक्र किया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी राष्ट्र के नाम दिए संदेश में कहा कि देशवासियों को एकजुट रहने की जरूरत है. विराट हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से ही भारत के विकास की नींव रखी जाएगी.


यह भी पढ़ें: PM बनने के बाद पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचें मोदी, आंबेडकर की दीक्षा भूमि में दी श्रद्धांजलि, दो कार्यक्रम के जरिए साधेंगे कई समीकरण


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm narendra modi says in rss headquarter Rss contribute majorly in india progress bjp pm modi in Nagpur 
Short Title
नागपुर में बोले PM Modi ने संघ को बताया देश की मजबूती का आधार, 'RSS राष्ट्र का अ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi IN RSS Headquarter
Caption

संघ को पीएम मोदी ने बताया देश का अक्षय वटवृक्ष

Date updated
Date published
Home Title

नागपुर में बोले PM Modi ने संघ को बताया देश की मजबूती का आधार, 'RSS राष्ट्र का अक्षय वटवृक्ष बन गया है'
 

Word Count
370
Author Type
Author