मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक हादसा हुआ है. सड़क किनारे पीएम मोदी को देख रहे लोगों की मंच टूट गया. इसमें 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों के गंभीर चोट लगने की आंशका है.
पीएम मोदी ने जबलपुर में रोड शो के जरिए बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का शुरुआत की. उनके रोड शो के दौरान भारी तादाद में लोग जुटे. जिसकी वजह से सड़क किनारे एक मंच टूट गया. जिसकी वजह से मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी. पीटीआई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग मंच से नीचे गिरे नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जरूरत से ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए थे. जिसकी वजह से हादसा हो गया. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह नहीं माने. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
VIDEO | Several people were injured after a stage collapsed during PM Modi’s roadshow in Jabalpur earlier today. The injured were taken to the hospital. More details are awaited. pic.twitter.com/MaKCot5cYQ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2024
करीब एक घंटे चला पीएम का रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह और पार्टी के जबलपुर से लोकसभा उम्मीदवार आशीष दुबे भी मौजूद रहे. रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और शाम 7:15 बजे यहां गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ.
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी, यादव और अन्य लोगों ने भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ हाथ में ले रखा था. वे भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे और मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखे गए. सड़क किनारे खड़े कई लोगों ने ‘मेरा घर मोदी का घर’ और ‘मेरा परिवार मोदी का परिवार’ की तख्तियां ले रखी थीं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
PM मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटा, कई लोग घायल, VIDEO आया सामने