प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में देश-दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे. कुंभ में सचिन आस्था के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने दोस्तों के साथ कबीर का भजन गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सचिन, प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के बेटे हैं. वह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ प्रयागराज पहुंचे, जो पेशे से CA हैं. सचिन के साथ उनके पिता पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं.
सचिन मोदी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पंकज महाकुंभ मेले में अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. वह कुंभ में भजन गा रहे हैं. उनके दोस्त और अन्य लोग उनका साथ दे रहे हैं. पीएम मोदी के भतीजे का भक्ति से भरा यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं सचिन मोदी
सचिन ने 'श्रीराम सखा मंडल' के नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ है. यह ग्रुप हर शनिवार अहमदाबाद और गांधीनगर के इलाकों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंट जैसे पैशे के लोग शामिल हैं.
PM મોદીના ભત્રીજા સચિન મોદીએ મહાકુંભનો અનુભવ શેર કર્યો, જુઓ વીડિયો#PMModi #sachinmodi #mahakumbh2025 #viral #viralvideo #trending #trendingvideo #ZEE24KALAK pic.twitter.com/wlykPOLeZa
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) January 19, 2025
पीएम मोदी का पूरा परिवार
प्रधानमंत्री मोदी 6 भाई-बहनें हैं. इनमें पीएम मोदी तीसरे नंबर के हैं. बाकी बड़े भाई अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बहन वासंतीबेन हंसमुखलाल मोदी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

sachin modi bhajan video
Mahakumbh 2025: कौन हैं सचिन मोदी? जिन्होंने महाकुंभ में गाया कबीर भजन, VIDEO वायरल