प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को रूस की राजधारी मॉस्को पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पहुंचे. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी ने भारतीय समयनुसार रात साढ़े 10 बजे के करीब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की. पुतिन ने गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं के कुछ देर बाद प्राइवेट मीटिंग शुरू होगी और उसके बाद डिनर करेंगे.

'रूस-भारत की साझेदारी से जनता को होगा फायदा'
पीएम मोदी मॉस्को पहुंचते ही कहा कि वह भविष्य के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को गहन बनाने को लेकर आशान्वित हैं और भारत- रूस के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मांतुरोव ने वनुकोवो-2 एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया. वह मोदी को एयरपोर्ट से उनके होटल तक छोड़ने आए. इससे पहले मांतुरोव ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की रूस यात्रा के दौरान उनका भी स्वागत किया था.


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के रूस दौरे के बीच धमाकों से दहला यूक्रेन, 20  की मौत


पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के तहत मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले आज रात मोदी के लिए प्राइवेट डिनर देंगे. मोदी यहां राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और भारतीय समुदायों के सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. वह रूस में भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद करेंगे.’ मॉस्को पहुंचने पर मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहर में कार्लटन होटल में भारतीय मूल के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कुछ रूसी कलाकारों ने हिंदी गीतों की धुन पर नृत्य कर उनका स्वागत किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PM Narendra Modi met Vladimir Putin in Moscow Russia private meeting and dinner know full schedule
Short Title
मॉस्को में पुतिन से मिले PM मोदी, प्राइवेट मीटिंग के बाद दोनों नेता करेंगे डिनर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi met Putin
Caption

पुतिन से मिले पीएम मोदी

Date updated
Date published
Home Title

मॉस्को में पुतिन से मिले PM मोदी, प्राइवेट मीटिंग के बाद डिनर पर होगी चर्चा

Word Count
416
Author Type
Author