डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 105वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने दीपावली से ठीक पहले 'वोकल फॉर लोकल' पर जोर दिया. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को 'मेरा युवा भारत' नाम के संगठन की नींव रखी जाएगी. इस संगठन का काम राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी जिनमें युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्थानीय उत्पादों को खरीदें और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पूरा करें.

आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में खादी से जुड़े उत्पादों की बिक्री में हुए इजाफे का हवाला दिया. उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा, '10 साल पहले देश में जहां खादी उत्पादों की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.'

यह भी पढ़ें- हर दिन खराब हो रही दिल्ली की हवा, GRAP 3 लागू हुआ तो क्या होगा? 

'वोकल फॉर लोकल' पर पीएम मोदी का जोर
उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग लोगों तक पहुंचता है. मोदी ने कहा कि इस बिक्री का लाभ बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों, किसानों, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वालों और कुटीर उद्योगों को मिलता है. प्रधानमंत्री ने इसे 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की ताकत बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया वे जब भी पर्यटन या तीर्थटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें. उन्होंने लोगों से अपनी यात्रा के कुल बजट के कुछ हिस्से को स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के लिए रखने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- मेरी माटी मेरा देश, क्यों निकाली जा रही यह यात्रा, क्या है मकसद? 

आगामी त्योहारों का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों से अपनी खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि दृष्टि केवल छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी से सामान लेने तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा, टआज भारत दुनिया में विनिर्माण का बड़ा केंद्र बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन उत्पादों को अपनाते हैं, तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है और यह भी लोकल के लिए वोकल ही होना होता है.' 

स्थानीय लोगों के उत्पाद खरीदने की अपील
प्रधानमंत्री ने ऐसे उत्पादों को खरीदते समय डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'जब आप भारत में बने, भारतीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों से अपनी दिवाली रोशन करेंगे और अपने परिवार की हर छोटी-मोटी आवश्यकता लोकल से पूरी करेंगे, तो त्योहार की जगमगाहट ज्यादा बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन शानदार बनेगा. इससे भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा.'

यह भी पढ़ें- MCD में पक्के किए जाएंगे 5 हजार कर्मचारी, AAP ने कर दिया ऐलान 

सरदार पटेल की जयंती का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस अवसर पर 31 अक्टूबर को गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है लेकिन इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिन न सिर्फ अमृत कलश यात्रा का, बल्कि पिछले ढाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का भी समापन होगा. मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को ही एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और इस संगठन का नाम होगा 'मेरा युवा भारत'. उन्होंने कहा कि यह संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi mann ki baat 105th episode local for vocal mera yuva bharat
Short Title
मन की बात: PM मोदी ने किया 'मेरा युवा भारत' बनाने का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi in Mann ki Baat
Caption

PM Modi in Mann ki Baat

Date updated
Date published
Home Title

मन की बात: PM मोदी ने किया 'मेरा युवा भारत' बनाने का ऐलान

 

Word Count
696