डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) रैली के मंच से भाजपा नेताओं के 'कुत्ते' की भी जान देश के लिए नहीं जाने का कमेंट करने के बाद मंगलवार को इस विवाद में घिरे रहे. राज्य सभा में भी शीतकालीन सत्र की बहस के दौरान भाजपा सांसदों ने उनके इस बयान को लेकर जमकर हंगामा किया, जहां एक बार फिर खड़गे ने अपने बयान को सही ठहराया. हालांकि इसके थोड़ी देर बाद वे एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और दूसरे भाजपा नेताओं के साथ लंच की टेबल पर बैठकर गर्मागर्म रोटियों का स्वाद लेते देखे गए. इस लंच के फोटो पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. लोग इसे लेकर खड़गे पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

पढ़ें- China Coronavirus: 90 दिन में दुनिया की 10% आबादी होगी कोरोना संक्रमित, क्या चीन फिर बन गया है संकट

कृषि मंत्री ने किया था लंच का आयोजन

दरअसल मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Agriculture Minister Narendra Tomar) ने लंच का आयोजन किया हुआ था. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 (International Millet Year 2023) के लिए रखा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उप राष्ट्रपति व राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankar), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (former prime minister HD Devegowda) समेत कई सांसदों ने भाग लिया था. इसी कार्यक्रम में तोमर के बुलावे पर खड़गे भी पहुंचे हुए थे.

40 मिनट रहे पीएम मोदी के संग खड़गे, खाईं ज्वार-बाजरा की रोटियां

लंच के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 40 मिनट तक मौजूद रहे. इस दौरान खड़गे उनकी टेबल पर ही अन्य मंत्रियों के साथ बैठे हुए थे. खड़गे ने पीएम मोदी के साथ गर्मागर्म ज्वार-बाजरा और रागी की रोटियों और मिठाइयां खाईं. पिछले महीने गुजरात चुनाव 2022 में रैली के दौरान पीएम मोदी को खड़गे द्वारा 'रावण' कह दिए जाने के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों नेता एकसाथ मौजूद थे. हालांकि खड़गे के उस कमेंट या सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राजस्थान के अलवर में किए गए 'कुत्ता' कमेंट का कोई असर लंच के माहौल पर नहीं दिखा.

पढ़ें- Whatsapp New Feature: गलती से डिलीट हुआ मैसेज तो कर लो UNDO, ऐसे काम करेगा नया फीचर

कर्नाटक से बुलाए गए थे लंच के लिए शेफ

कृषि राज्यमंत्री शोभा करांदजे (Minister of State for agriculture Shobha Karandlaje) ने ANI को बताया कि लंच तैयार करने के लिए खासतौर पर कर्नाटक से शेफ बुलाए गए थे. उन्होंने पीएम मोदी के इस लंच में शामिल होने पर खुशी जताई. शोभा के मुताबिक, लंच के दौरान मौजूद लोगों को मिलेट (मोटे अनाज) से बनी खिचड़ी (Millet Khichdi), रागी डोसा (Ragi Dosa), रागी रोटी (Ragi Roti), ज्वार रोटी (Jowar Roti), हल्दी सब्जी (Haldi Sabji), बाजरा चूरमा (Bajra Churma), बाजरा खीर (Bajra Kheer) और बाजरा केक (Bajra Cake) आदि पकवान परोसे गए.

पढ़ें- Viral Video: बाबा की मांग सुनकर गूगल भी चकराया, सुनकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Pm narendra Modi lunch with Mallikarjun Kharge after dog remark row by congress over bjp leaders
Short Title
Mallikarjun Kharge ने कल किया था 'कुत्ता कमेंट', आज किया PM मोदी संग लंच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Millet Year Lunch
Date updated
Date published
Home Title

Mallikarjun Kharge ने कल किया था भाजपा पर 'कुत्ता कमेंट', आज किया PM मोदी संग लंच, माजरा क्या है?