डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के 17वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में जा बसे भारतीय प्रवासी इंदौर पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम के अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 70 देशों में बसे लगभग 3,500 प्रवासी भारतीयों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में ट्वीट करते हुए पीए मोदी ने लिखा, 'कल यानी 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस में मौजूद रहने के लिए मैं तैयार हूं. यह बहुत बड़ा मौका है कि हम अपने देश के प्रवासियों से अपने रिश्ते मजबूत कर सकें.' यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस की थीम 'प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार' रखी गई है.
यह भी पढ़ें- एक और भारत जोड़ो यात्रा करेंगे राहुल गांधी, तैयार हो गया पूरा प्लान
शिवराज सिंह चौहान ने भी युवा प्रवासियों को दिया ऑफर
शनिवार को युवा प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आपके मन में जब भी कोई नवाचारी विचार आए और आपको लगे कि इसे मध्य प्रदेश में जमीन पर उतारना है, तो मामा (चौहान का लोकप्रिय उपनाम) को याद कर लेना. आपका साथ देने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश 19.76 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- सपा के मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार, BJP की रिचा राजपूत पर FIR, समझिए यूपी में क्या हुआ
अधिकारियों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रवासी भारतीयों से चर्चा की और इस दौरान सिंगापुर, मलेशिया, अमेरिका और अन्य देशों के भारतवंशियों ने राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश में दिलचस्पी दिखाई. ऑस्ट्रेलिया की सांसद जनेटा मैस्करेनहास युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह की सम्मानीय अतिथि रहीं. समारोह को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी आज इंदौर में करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन, दो दिन चलेगा कार्यक्रम