डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में गुजरात के वलसाड जिले के धर्मपुर गांव स्थित ‘श्रीमद राजचंद्र मिशन’ की 300 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मिशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम का आयोजन वलसाड जिले के धर्मपुर गांव स्थित श्रीमद राजचंद्र आश्रम में किया जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो लिंक के जरिए धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल का निर्माण 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ 250 बिस्तरों वाला ‘मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल है, जो विशेष रूप से दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा.

पढ़ें- चित्रकूट में यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट तैयार, जानें क्या है खासियत

प्रधानमंत्री इसके बाद श्रीमद राजचंद्र पशु चिकित्सालय की आधारशिला रखेंगे. इस 150 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस अस्पताल में शीर्ष श्रेणी की सुविधाएं एवं पशु चिकित्सकों और सहायक कर्मचारियों का एक समर्पित दल मौजूद होगा. अस्पताल पशुओं की देखभाल और रखरखाव के लिए पारंपरिक चिकित्सा के साथ-साथ समग्र चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा.

पढ़ें- इन 9 भारतीय मूल के गैंगस्टर्स से परेशान है कनाडा पुलिस!

इस दौरान प्रधानमंत्री ‘श्रीमद राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वीमेन’ की आधारशिला भी रखेंगे. इसका निर्माण 40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा और इसमें मनोरंजन के लिए सुविधाएं, आत्म-विकास सत्रों के लिए कक्षाएं, विश्राम क्षेत्र आदि की व्यवस्था होगी। यह 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगा और बाद में हजारों अन्य लोगों को भी आजीविका प्रदान करेगा.

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi to inaugrate several projects in Gujarat
Short Title
PM Narendra Modi गुजरात को देंगे बड़ी सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published
Home Title

PM Narendra Modi गुजरात को देंगे बड़ी सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन