प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिर विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोला. राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों की विदाई के मौके पर सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के 'ब्लैक पेपर' को 'काला टीका' बताया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो नजर न लग जाए इसलिए 'काला टीका' बहुत जरूरी होती है.
दरअसल, बीजेपी ने कहा है कि वह कांग्रेस के पुराने कार्यकाल पर एक श्वेत पत्र सदन में लाएगी. इससे पहले, कांग्रेस ने एक 'ब्लैक पेपर' पेश किया. इसी पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं उसके लिए भी खड़गे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं. मैं उसका (Black Paper) भी स्वागत करता हूं.' उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी अपने 'काले कारनामों' को छिपाने के लिए इसे लाई है और उसे दर्द हो रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार के मामलों में हो रही कार्रवाई को वह बंद करवाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- 'जन्म से OBC में पैदा नहीं हुए,' राहुल गांधी बोले- PM MODI गुमराह कर रहे हैं
कांग्रेस पर बरसी बीजेपी
वहीं, बीजपी नेता रविशंकर प्रसाद ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और लाखों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल हैं, वे 'ब्लैक पेपर' ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'घोटालों की कहानी' खत्म हो गई है और देश मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी योजनाओं के 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थियों के खातों को बंद कर दिया है.
पिछले 10 साल में देश समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है।
— BJP (@BJP4India) February 8, 2024
एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नजर ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है।
मैं उसके लिए भी खड़गे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं।
मैं उसका (Black Paper) भी स्वागत करता हूं, क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है… pic.twitter.com/8H9O3TYcG4
दरअसल, कांग्रेस का 'ब्लैक पेपर' बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के संकट, जातिगत जनगणना कराने में विफलता और महिलाओं के साथ अन्याय जैसे मुद्दों को उजागर करता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे जारी करते वक्त मोदी पर निशाना साधा और कहा कि जब उनसे महंगाई के बारे में पूछा गया तो वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की बात करते हैं लेकिन वह अब शासन में हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है.
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी की 10 योजनाएं जिनका काट ढूंढ ले विपक्ष तो पक्की हो जाएगी जीत
राज्यसभा के सदस्यों की विदाई के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'हर दो वर्ष के बाद राज्यसभा में इस प्रकार का प्रसंग आता है लेकिन ये सदन निरंतरता का प्रतीक है. ये सदन हर 2 वर्ष के बाद एक नई प्राणशक्ति और ऊर्जा प्राप्त करता है. हर 2 वर्ष में यहां से विदा होने वाले सदस्य ऐसी स्मृतियां छोड़कर जाते हैं, जो नए आने वाले सदस्यों के लिए अनमोल विरासत होती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Black Paper vs White Paper पर बोले PM मोदी, 'अच्छे काम के लिए काला टीका जरूरी है'