प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाई. पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई मेट्रो लाइन नदी के तल के नीचे बिछाई गई है. इसी के साथ आगरा मेट्रो का भी लोकार्पण हो गया है. पीएम मोदी ने कोलकाता से ही वर्चुअल तरीके से आगरा मेट्रो का उद्घाटन किया. मजेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, पुणे मेट्रो और दिल्ली-मेरठ RRTS के विस्तार को भी आज हरी झंडी दिखाई गई.

कोलकाता मेट्रो के इस अंडरग्राउंड रूट की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी खुद ट्रेन में सवार हुए. यहां उन्होंने लोगों का अभिवादन किया और स्कूली बच्चों से भी बातचीत की. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नहीं पहुंचीं और न ही उन्होंने अपनी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजा. उनकी ओर से पहले ही सूचित कर दिया गया था कि वह इस कार्यक्रम में नहीं आएंगी.


यह भी पढ़ें- कौन हैं Abhijit Gangopadhyay, BJP में शामिल होने जा रहे जज के बारे में जानें हर बात


45 सेकेंड में पार होगी हुगली नदी
यह अंडरग्राउंड मेट्रो रूट, कोलकाता मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में है. 4,965 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस रूट पर बना हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा. अधिकारियों ने कहा कि सुरंग का नदी के भीतर का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का वक्त लगेगा. 

एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर समारोह स्थल से प्रधानमंत्री ने देश के सबसे पुराने मेट्रो नेटवर्क कोलकाता मेट्रो के न्यू गरिया-एयरपोर्ट लाइन के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय खंड और जोका-एस्प्लेनेड लाइन के तारातला-माजेरहाट खंड का भी उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार माजेरहाट मेट्रो स्टेशन रेलवे लाइन, प्लेटफार्म और एक नहर के ऊपर बना अलग तरह का स्टेशन है. 


यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के घर का बोरवेल भी सूख गया, पानी के लिए बेहाल हुआ बेंगलुरु


#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi flags off metro railway services from Kavi Subhash Metro, Majerhat Metro, Kochi Metro, Agra Metro, Meerut-RRTS section, Pune Metro, Esplanade Metro- Kolkata. pic.twitter.com/2s8mNCjUiX

इन प्रोजेक्ट्स की भी हुई शुरुआत
प्रधानमंत्री ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) खंड, पुणे मेट्रो के रूबी हॉल क्लिनिक-रामवाड़ी खंड, कोच्चि मेट्रो के एसएन जंक्शन से त्रिपुनिथुरा खंड और आगरा मेट्रो के ताज ईस्ट गेट-मनकामेश्वर खंड का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने पिंपरी चिंचवड़ और निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो के विस्तार की आधारशिला भी रखी. एक बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से सड़क यातायात को सुगम करने तथा सुविधाजनक संपर्क प्रदान करने में मदद मिलेगी. 

बयान के अनुसार आगरा मेट्रो के जिस खंड का उद्घाटन किया गया है उससे ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तक संपर्क बढ़ेगा. इसमें बताया गया कि आरआरटीएस का 17 किलोमीटर का हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा.

मोदी नगर नॉर्थ तक जाएगी RRTS
इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के 17 किमी लंबे अतिरिक्त सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन हैं. इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध हो जाएंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन होंगे.


यह भी पढ़ें- UP में कैसे जातीय समीकरण साध रही BJP? जानिए योगी-मोदी का मास्टर प्लान


दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी. पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप, आरआरटीएस स्टेशनों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, आईएसबीटी और सिटी बस स्टॉप के साथ सहजता से एकीकृत किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के नेटवर्क का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.


 

Url Title
pm narendra modi flags off kolkata under water metro agra metro delhi meerut rrts and other projects
Short Title
PM मोदी ने Under Water Metro को दिखाई हरी झंडी, आगरा मेट्रो की हुई शुरुआत और RRT
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मेट्रो ट्रेन में सवार हुए पीएम मोदी
Caption

मेट्रो ट्रेन में सवार हुए पीएम मोदी

Date updated
Date published
Home Title

अंडर वाटर मेट्रो, RRTS और आगरा मेट्रो को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

 

Word Count
709
Author Type
Author