डीएनए हिंदी: कोरोनावायरस के दैनिक आंकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग कर अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली है और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है.रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के मामलों में तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक ली थी.
पीएम मोदी ने लैब सर्विलांस, जीनोम टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया. साथ ही गंभीर श्वसन रोग से जुड़े सभी मामलों में अनिवार्य कोरोना टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. पीएम ने कोविड-19 के ताजा हालात को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही अस्पतालों में मॉक ड्रिल्स कराने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा अचानक बुलाई गई इस बैठक के चलते कोरोना को लेकर टेंशन और ज्यादा बढ़ गया था. आइए 5 पॉइंट में जानते हैं कि मीटिंग का कारण क्या है.
1- एक्टिव केसों ने बढ़ाई चिंता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार भारत में 1134 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7,026 का आंकड़ा पार कर चुकी है.
2- मौत का बढ़ा आंकड़ा
आश्चर्यजनक बात यह है कि इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई. छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हुई थी. इसके अलावा केरल में भी एक मौत हुई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.09 फीसदी तक पहुंच गया है. जबकि साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत है.
Video: Surat में चांदी से बना मन मोह लेने वाला राम मंदिर का प्रतिरूप
3- केरल में बिगड़ रहे हालात
इसके अलावा केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं. इसके चलते राज्य सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 172 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में वायरस के मामले अधिक हैं.
4-राज्यों को किया था सतर्क
बता दें कि इससे 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को चिट्ठी लिखी थी. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को चिट्ठी लिखकर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा था.
भारत ने किया 'जैसे को तैसा' वाला काम, ब्रिटिश दूतावास के बाहर से हटाए गए बैरिकेड
5- राज्य सरकारों को दी थी यह सलाह
मंत्रालय ने परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और कोरोना से लड़ने के अनुरूप व्यवहार की रणनीति का पालन करने को कहा था. इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में तेजी आई है. ऐसे में सरकार से फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी के तहत हालात पर नजर रखने और जरूरी उपाय करने को कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कोरोना केस बढ़ने से पीएम मोदी चिंतित, जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा, 5 पॉइंट में जानें पूरी बात