डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर हैं. बिहार में एंट्री से ठीक पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर बॉलीवुड गानों का खुमार चढ़ गया है. राज्य की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगाह किया है कि अगर बीजेपी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता गंवा सकती है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने बॉलीवुड (Bollywood) के दो गानों को के जरिए पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग लंबे समय से प्रधानमंत्री का पक्ष सुनने की बाट जोह रहे हैं.
पॉलिसी मेकिंग पर बोले पीएम मोदी, कहा- pulse of the people है आधार, हम लोगों की बात सुनते हैं
'...बहुत देर कर दी, हुजूर आते आते'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आइये आपका इंतजार था, बहुत देर कर दी हुजूर आते आते. उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री ही बिहार के लोगों को बता सकते हैं कि बिहार के बहुचर्चित विशेष पैकेज का क्या हुआ.
PM Modi Deoghar Visit: बहुत खास है बाबा बैद्यनाथ का मंदिर, क्या आपको पता है रावण से भी जुड़ी यह कहानी?
'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा...2024 में जाना पड़ेगा'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि विधानसभा में बीजेपी द्वारा 19 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने के बाद भी 19 (लोगों) को भी रोजगार क्यों नहीं मिला. सत्तारूढ़ दल को चेतावनी देने के लिए एक अन्य लोकप्रिय फिल्मी गाने की पैरोडी सुनाते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा, 'जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो 2024 में जाना पड़ेगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी पहुंचे बिहार, RJD पर क्यों छाया फिल्मी गानों का खुमार?