डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 17 सितंबर को अपना 73वां जन्म दिवस मनाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में विश्वकर्मा योजना शुरु की जाएगी. इसी तरह के कई और कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में हम आपको पीएम मोदी के विदेशी दौरे से जुड़ा एक तथ्य बताएंगे. क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कई ऐसे देशों में दौरा किया है. जहां पहले कोई और भारतीय प्रधानमंत्री नहीं गया है. 

पीएम मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान 100 से अधिक विदेशी दौरा कर चुके हैं. हाल में भी पीएम मोदी ने कई विदेशी दौरे किए हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार भूटान दौरे पर पहुंचे थे. सबसे अंतिम विदेश दौरा 6-7 सितंबर 2023 को इंडोनेशिया का हुआ. उनका विदेशी दौरा खूब चर्चा में भी रहता है, विपक्षी दल भी उनपर अक्सर उनके विदेशी दौरे पर सवाल उठाते रहते हैं. 

इन देशों में नहीं गया था कोई भारतीय पीएम 
 

मंगोलिया: नरेंद्र मोदी मई 2015 में मंगोलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे. उनकी यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे.

फिलिस्तीन: पीएम मोदी ने फरवरी 2018 में फिलिस्तीन का दौरा किया, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर पहला दौरा था. इस यात्रा के दौरान उन्होंने लगभग 50 मिलियन डॉलर के छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.

रवांडा: जुलाई 2018 में पीएम मोदी ने रवांडा की यात्रा की थी. इससे पहले कोई भी पीएम रवांडा देश में दौरे पर नहीं गया था. 

इजराइल: साल 2017 में नरेंद्र मोदी इजराइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने. इस दौरान के बीच सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. 

बहरीन: पीएम मोदी अगस्त 2019 में बहरीन दौरे पर गए थे.  किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा थी, इस दौरान भारत और बहरीन ने अंतरिक्ष, संस्कृति, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और RuPay कार्ड पर 3 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. 

पापुआ न्यू गिनी: प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी का दौरा करने वाले भारतीय नेता थे. उन्होंने मई 2023 में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े द्वीप देश का दौरा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे. जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. 

इन देशों में लंबे समय के बाद गया कोई भारतीय पीएम 

ये सभी ऐसे देश हैं, जहां पीएम मोदी के अलावा के पहले कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं गया था. वहीं, कई देश ऐसे भी हैं, जहां भारत के किसी पीएम ने लंबे समय के बाद यात्रा की है. जिसमें फिजी, सेशल्स, मोज़ाम्बिक, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, तुर्कमेनिस्तान और जॉर्डन जैसे देश शामिल हैं.यहां पर आपको हम बता दें कि नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. वह छह बार फ्रांस के दौरे पर जा चुके हैं. सबसे अंतिम दौरा इसी साल 13-15 जुलाई 2023 को हुआ था. इसके साथ उन्होंने जापान, चीन और नेपाल  भी कई बार गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM narendra modi became first indian prime minister to visit this countries
Short Title
इन देशों में पीएम नरेंद्र मोदी से पहले नहीं गया था कोई भारतीय प्रधानमंत्री, देखे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi foreign visits
Caption

PM Modi foreign visits as indian PM hindi news modi birthday 

Date updated
Date published
Home Title

इन देशों में पीएम नरेंद्र मोदी से पहले नहीं गया था कोई भारतीय प्रधानमंत्री, देखें लिस्ट
 

Word Count
542