डीएनए हिंदी: नागपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर ढोल बजाने वाले भी उत्साहित हो गए. उन्होंने जोरदार ढोल बजाना शुरू किया तो प्रधानमंत्री ने भी उनका साथ दिया. पीएम का यह वीडियो पीएमओ ट्विटर पर ट्वीट किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
A traditional welcome in Nagpur, Maharashtra. pic.twitter.com/v1Yw75v1o3
— PMO India (@PMOIndia) December 11, 2022
मोदी ने ढोल वालों के साथ मिलाई ताल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढोल वालों के बीच पहुंच गए और खुद ढोल बजाया. इस दौरान उन्होंने ढोल वालों से ताल से ताल मिलाई. प्रधानमंत्री क ढोल बजाते हुए एक 12 सैकंड का वीडियो भी बनाया गया, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग पीएम के इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मेट्रो में बच्चों के साथ किया सफर
बता दें कि प्रधानमंत्री रविवार को नागपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें मेट्रो भी शामिल है. पीएम ने मेट्रो के फस्ट फेज का उद्घाटन करने के साथ ही दूसरे फेज का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने खुद मेट्रो के टिकट विंडो पर जाकर टिकट लिया. इसके बाद पीएम ने मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे छात्र व अन्य यात्रियों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से बात की. वहीं यात्रियों ने पीएम के साथ सेल्फी ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नागपुर में PM Modi ने ढोल बजाकर मिलाई ताल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो