डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (3 जून) को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्‍सा लेंगे. वह इस दौरान 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह कानपुर भी जाएंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे यूपी की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्‍सा बनेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः इस देश ने बदल लिया अपना नाम, दिलचस्प है वजह

बता दें कि 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था. जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था. पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

ये भी पढ़ेंः Aluminium Foil बचा सकता है लोगों को बीमारियों से, बस करना होगा इस जगह इस्तेमाल

कानपुर में राष्ट्रपति के साथ होंगे कार्यक्रम में शामिल  
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्‍सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन जाएंगे और दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे. यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi to attend uttar pradesh 3rd ground breaking ceremony on june 3 check details
Short Title
Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm narendra modi to attend uttar pradesh 3rd ground breaking ceremony on june 3 check details
Caption

गुजरात के राजकोट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें पूरा शेड्यूल