डीएनए हिंदी: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव चर्चा में हैं. कर्नाटक जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी का जोश सातवें आसमान पर है. कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राजस्थान में अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहेगी. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी अभियान की शुरुआत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद राजस्थान पहुंच रहे हैं. आज वह अजमेर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. यह कार्यक्रम केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.
इस मौके पर बीजेपी महीने भर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली है. अजमेर में होने वाली रैली इसी अभियान का पहला बड़ा कार्यक्रम है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले अजमेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं विजय कुमार जिन्हें योगी सरकार ने बनाया UP का नया कार्यवाहक डीजीपी?
कैसा है पीएम मोदी का शेड्यूल?
पुलिस के अनुसार,पीएम मोदी किशनगढ़ हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे जहां. वह दोपहर 3.40 से 4 बजे तक ब्रह्म मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह शाम 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर रोड पर कार्यक्रम स्थल- कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे. अजमेर (उत्तर) से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि रैली के लिए 45 विधानसभा और आठ लोकसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ता आ रहे हैं. ये विधानसभा क्षेत्र अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और पाली जिलों में आते हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका से राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, 'वो भगवान को भी समझा सकते हैं कि...'
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. फिलहाल कांग्रेस सत्ता पर काबिज है लेकिन बीजेपी भी पूरा जोर लगा रही है. विधानसभा के साथ-साथ बीजेपी की निगाह लोकसभा चुनावों पर भी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर जीत मिली थी. 2018 में सरकार बनाने वाली कांग्रेस यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. ऐसे में बीजेपी लोकसभा के मामले में अपने इस मजबूत किले को और मजबूत करना चाह रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अजमेर में रैली, पुष्कर के ब्रह्म मंदिर में दर्शन, कुछ यूं 'मिशन राजस्थान' शुरू करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी